क्या 50 से कम स्कोर पर ऑलआउट के बावजूद किसी टीम ने ड्रॉ कराया है टेस्ट?
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया।
बेंगलुरु में मेजबान टीम पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई। घरेलू टेस्ट में अपना सबसे कम स्कोर दर्ज करने वाली भारतीय टीम के सामने हार का खतरा मंडराने लगा है।
इतिहास में सिर्फ एक बार कोई टीम 50 से कम का स्कोर करने के बावजूद मैच को ड्रॉ कराने में सफल हुई है।
आइए उस मैच के बारे में जानते हैं।
इतिहास
1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था वो ऐतिहासिक मैच
ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड टीम के बीच 1902 में खेला गया टेस्ट दिलचस्प वजह से ऐतिहासिक बना था।
दरअसल, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौता ऐसा मैच है, जब कोई टीम 50 से कम स्कोर पर ऑलआउट होने के बावजूद मैच नहीं हारी है।
इस मैच के 122 सालों के बाद भी अब तक ऐसा कारनामा दोबारा नहीं हुआ है।
बर्मिंघम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी।
इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 376/9 के स्कोर पर घोषित की अपनी पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 376/9 के स्कोर पर घोषित की थी।
मेजबान टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी टाइल्डस्ले ने 138 रन की शतकीय पारी खेली थी।
उनके अलावा स्टेनली जैक्सन (53), जॉर्ज हर्स्ट (48) और बिल लॉकवुड (52) ने भी उपयोगी योगदान दिया था।
ऑस्ट्रेलिया से एर्नी जोन्स सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने 76 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया
सिर्फ 36 रन पर ही ढेर हुई थी ऑस्ट्रेलियाई पारी
चुनौतीपूर्ण स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 23 ओवर में 36 रन पर ऑलआउट हुई थी।
कंगारू टीम से विक्टर ट्रम्पर ने सर्वाधिक 17 रन बनाए थे। दिलचस्प रूप से ऑस्ट्रेलिया के 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
इंग्लैंड की ओर से विल्फ्रेड रोड्स ने 17 रन देते हुए सर्वाधिक 7 विकेट लिए थे। उनके अलावा जॉर्ज हर्स्ट ने 3 सफलताएं हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलियाई पारी लगभग डेढ़ घंटे में समाप्त हुई थी।
बारिश
बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ था मैच
फॉलऑन खेलने पर मजबूर ऑस्ट्रेलिया की हार सुनिश्चित नजर आ रही थी। हालांकि, बारिश ने इंग्लैंड से जीत छीन ली।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान खूब बारिश हुई, जिससे मैच का अहम समय खराब हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में जब 46/2 का स्कोर बनाया, तब मैच को ड्रॉ पर समाप्त किया गया था।
बारिश के कारण मैच में दोनों टीमों के द्वारा सिर्फ 193 ओवर का ही खेल संभव हो पाया था।
जानकारी
आज भी है ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टीम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह ऑस्ट्रेलिया का अब भी सबसे कम स्कोर स्कोर है। विश्व क्रिकेट की बात करें तो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नाम (26/10 बनाम इंग्लैंड, 1955) पर दर्ज है।