Page Loader
बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में लगाया अपना पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
बेन डकेट ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में लगाया अपना पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े

Sep 29, 2024
06:04 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में जोरदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का दूसरा और कंगारू टीम के विरुद्ध इस प्रारूप में पहला शतक है। इस बीच उन्होंने कप्तान हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। उन्होंने इस सीरीज में अपना तीसरा 50+ रनों का स्कोर दर्ज किया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

शानदार रही डकेट की पारी 

डकेट ने शुरुआत से संभलकर बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में अपने 50 रन का आंकड़ा छूआ। उनकी उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लिश टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 73 रन बना लिए थे। क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने रन गति में इजाफा किया और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। इस बीच उन्होंने ब्रूक के साथ 132 रन की साझेदारी की। उम्दा खेल रहे डकेट 107 रन बनाकर ट्रेविस हेड की गेंद पर आउट हुए।

आंकड़े 

डकेट ने मौजूदा सीरीज में पूरे किए अपने 300 रन 

डकेट ने मौजूदा वनडे सीरीज में अपने 300 रन का आंकड़ा पार किया। वह सीरीज के पहले वनडे में शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे में उन्होंने क्रमशः 32 और 8 रन के स्कोर किए थे। सीरीज के चौथे वनडे में इस बल्लेबाज ने 63 रन की पारी खेली थी। वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किसी वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।

आंकड़े 

ऐसा रहा है डकेट का वनडे करियर 

डकेट ने अपने वनडे करियर में 16 मैचों की 16 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 700 रन बनाए हैं। इस बीच 107 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक के अलावा 5 अर्धशतक लगाए हैं। बाएं के इस आक्रामक बल्लेबाज ने इससे पहले सिर्फ आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ही शतक (107) लगाया हुआ था। उन्होंने 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।

ब्रूक 

हैरी ब्रूक ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा

इंग्लिश टीम के कप्तान ब्रूक ने 52 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए। इस सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले मैच में 87 रन बनाए थे। इससे पहले सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने शतक लगाया था। उन्होंने मौजूदा सीरीज में अपनी 5 पारियों में 312 रन बनाए हैं। वह फिलहाल इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।