पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स होंगे और पाकिस्तान की कमान शान मसूद संभालेंगे। दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। उसने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं, पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों ने आपसी मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
एलिस्टेयर कुक (1,719 रन)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट साल 2006 में खेला था। आखिरी बार वह 2018 में इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 20 टेस्ट की 36 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 1,719 रन बनाए थे। उनकी औसत 49.11 की रही थी। उनके बल्ले से 5 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे।
इंजमाम उल हक (1,584 रन)
सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे इंजमाम उल हक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 1992 में खेला था। आखिरी बार वह इस टीम के खिलाफ साल 2006 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 19 मैच की 32 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 1,584 रन बनाए थे। उनकी औसत 54.62 की रही थी और उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन था।
मुश्ताक मोहम्मद (1,554 रन)
पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज मुश्ताक मोहम्मद का बल्ला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खूब चलता था। इस खिलाड़ी ने उनके खिलाफ साल 1961 में पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 1974 में खेलते हुए नजर आए थे। वह 23 मैच की 41 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 1,554 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 157 रन रहा था।
मोहम्मद युसुफ (1,499 रन)
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मोहम्मद यूसुफ सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था। आखिरी बार वह 2010 में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 14 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 24 पारियों में 62.45 की औसत से 1,499 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन रहा था।