भारत बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया था, जबकि कीवी टीम को अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। आइए इस सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 62 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 में भारत ने जीत दर्ज की है और 13 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है और 2 में हार (ड्रॉ-17) झेली है।
विलियमसन के कवर के तौर पर रचिन रविंद्र का हुआ है चयन
केन विलियमसन का फिटनेस कारणों से पहले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। उनके सीरीज में हिस्सा लेने पर भी संशय की स्थिति है। उनके कवर के रूप में मार्क चैपमैन को शामिल किया है। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक टेस्ट प्रारूप में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.81 की औसत के साथ 2,954 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
सीरीज के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
कीवी टीम में माइकल ब्रेसवेल सिर्फ पहले टेस्ट के लिए चुने गए हैं, वहीं स्पिनर ईश सोढ़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा केन विलियमसन के खेलने पर भी संशय है। न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओरुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।
सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया है। इस टीम में मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है। वह अब तक चोट से उबरने में असफल रहे हैं। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
मयंक यादव हैं रिजर्व खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले मयंक यादव को रिजर्व के रूप में चुना गया है। उनके अलावा हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश रेड्डी का बतौर रिजर्व चयन हुआ है।
16 अक्टूबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
सीरीज का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। WTC की अंक तालिका में भारतीय टीम फिलहाल 74.24 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है, जबकि कीवी टीम 37.50 प्रतिशत अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है।
कब और कहां देखें मैच?
सीरीज के तीनों टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे। इस सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप के जरिए भी किया जाएगा।