भारत बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि टॉम लैथम कीवी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। भारत ने पिछले कुछ सालों में अपने घर पर कोई सीरीज नहीं गंवाई है और टीम इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी। आइए टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे टीमों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 62 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 में भारत ने जीत दर्ज की है और 13 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है और 2 में हार (ड्रॉ-17) झेली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर भारतीय टीम ने नहीं गंवाई है कोई सीरीज
दोनों टीमें कुल 22 टेस्ट सीरीज में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से भारत ने 12 टेस्ट सीरीज जीती है और 6 सीरीज में कीवी टीम ने कब्जा जमाया है। इनके अलावा 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारतीय टीम सीरीज में अजेय रही है। मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 10 टेस्ट सीरीज में हराया है और 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं। उन्होंने 28 पारियों में 63.80 की औसत से 1,659 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 46.91 की औसत से 1,595 रन बनाए थे। मौजूदा टीम में विराट कोहली ने 45.57 की औसत के साथ 866 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने इस टीम के खिलाफ 15.43 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने 31.28 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूजीलैंड से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
ब्रेंडन मैकुलम भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने 19 पारियों में 68.00 की औसत से 1,224 रन बनाए हैं। ग्राहम डाउलिंग ने 22 पारियों में 42.88 की औसत से 964 रन और केन विलियमसन ने 37.86 की औसत से 871 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रिचर्ड हेडली ने 24 पारियों में 22.96 की औसत से 65 विकेट लिए थे। टिम साउथी ने 21 पारियों में 52 विकेट लिए हैं।