दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, कप्तान तेम्बा बावुमा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय 21 अक्टबूर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटी है। प्रोटियाज टीम इस सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी और इसके लिए टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा मांसपेशियों की चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
CSA ने क्या जारी किया बयान?
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'तेम्बा बावुमा अगले सप्ताह टीम के साथ बांग्लादेश जाएंगे, लेकिन बाएं ट्राइसेप्स की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह 21 अक्टूबर से ढाका में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उम्मीद है कि बावुमा 29 अक्टूबर से चटगांव में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।' बयान के अनुसार, बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे।
बावुमा के कवर के रूप में डोनाल्ड ब्रेविस टीम में शामिल
CSA ने कहा कि डोनाल्ड ब्रेविस को बावुमा के लिए कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। ब्रेविस ने अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने केवल 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 5 रन बनाने में सफल रहे हैं।
बावुमा को आयरलैंड सीरीज में लगी थी चोट
बावुमा को 4 अक्टूबर को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे और उस मैच में फील्डिंग नहीं कर पाए थे। उस दौरान रासी वैन डेर डुसेन ने टीम की कप्तानी की थी, क्योंकि मार्कराम को उस सीरीज के लिए आराम दिया गया था। उसके बाद बावुमा 6 अक्टूबर को खेले गए तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे। इससे पहले नांद्रे बर्गर की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया गया था।