भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट: जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया था, जबकि कीवी टीम को अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आइए मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा है चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच का मिजाज?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। इसके साथ-साथ पिच टेस्ट के विभिन्न चरणों में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की भी मदद करती है। खेल की शुरुआत में ताजा सतह पर तेज गेंदबाज प्रभाव छोड़ सकते हैं। कुल मिलाकर इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्रिकबज के मुताबिक, यहां टेस्ट की पहली पारी का औसत स्कोर 354 रन है।
भारत ने जीते हैं यहां 9 टेस्ट
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9 मैच में उसे जीत और 6 मुकाबलों में हार मिली है। इसके अलावा 9 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने यहां सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं और तीनों में शिकस्त झेली है। भारतीय टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर 626 रन और सबसे कम स्कोर 118 रन रहा है। न्यूजीलैंड का यहां सबसे बड़ा स्कोर 365 रन है।
मैच में दिखेगा बारिश का खलल
टेस्ट के दौरान बेंगलुरु में बारिश का खलल देखने को मिलेगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के शुरुआती 2 दिन लगभग 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं तीसरे दिन 67 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। इसके बाद चौथे और पांचवें दिन क्रमशः 25 और 40 प्रतिशत संभावना है। मैच के पांचों दिन के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है।
इस मैदान पर इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूर्व दिग्गज ने 9 पारियों में 62.07 की औसत के साथ 869 रन बनाए थे। विराट कोहली ने यहां 6 पारियों में 43.40 की औसत से 217 रन बनाए हैं। अश्विन ने इस मैदान पर 5 टेस्ट में 16.89 की औसत के साथ कुल 29 विकेट लिए हैं। साउथी ने यहां पर अपने इकलौते टेस्ट में 16.50 की औसत से कुल 8 विकेट चटकाए हैं।