भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे मेजबान टीम जीतकर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
एक बार फिर भारतीय टीम को युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधो पर होगी। स्पिन गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की घातक जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए नजर आएगी। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम से हार मिली थी। अब तक फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे केन विलियमसन की अनुपस्थिति में मार्क चैपमैन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल और विलियम ओरूर्के।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 62 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 में भारत ने जीत दर्ज की है और 13 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है और 2 में हार (ड्रॉ-17) झेली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
जायसवाल ने पिछली टेस्ट सीरीज में 47.25 की औसत से सर्वाधिक 189 रन बनाए थे। उन्होंने 72 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी लगाए थे। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45.57 की औसत से 866 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने इस टीम के खिलाफ 15.43 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ टिम साउथी ने 21 पारियों में 52 विकेट लिए हैं। लैथम ने अपने टेस्ट करियर में 5,518 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, टॉम लैथम, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान)। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, टिम साउथी और मोहम्मद सिराज। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है।