पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत होने वाली इस सीरीज में शान मसूद पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे, जबकि इंग्लिश टीम की कमान बेन स्टोक्स संभालेंगे। पिछली घरेलू सीरीज में बांग्लादेश से हारने वाली पाकिस्तानी टीम अपनी गलतियों में सुधार करना चाहेगी। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
दोनों देशों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक ये दोनों टीमें कुल 89 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 29 मैच इंग्लैंड ने और 21 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 39 मैच ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान ने 2018 के बाद से इंग्लैंड को नहीं हराया है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 टेस्ट सीरीज में हराया और 11 टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना किया है।
पाकिस्तान ने सिर्फ पहले टेस्ट के लिए चुनी है टीम
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली को चुना गया है। उनके अलावा कामरान गुलाम और मोहम्मद अली टीम का हिस्सा नहीं हैं। ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तानी टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन अफरीदी।
चोट के बाद बेन स्टोक्स की होगी वापसी
बेन स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स को 'द हंड्रेड' के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह लम्बे समय से रिकवरी कर रहे थे और पाकिस्तान दौरे में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अब तक 105 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 35.75 की औसत के साथ 6,508 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 203 विकेट लिए हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम
युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद और जैक लीच की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा टेस्ट में अनकैप्ड खिलाड़ी ब्रायडन कार्से और जॉर्डन कॉक्स को भी टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
7 अक्टूबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
सीरीज का पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से और दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट में खेला जाएगा। ये तीनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे। इंग्लिश टीम फिलहाल WTC की अंक तालिका में (42.19) में चौथे स्थान पर है। पाकिस्तानी टीम 19.05 प्रतिशत अंको के साथ आठवें पायदान पर है।