न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट, घरेलू सरजमीं पर बनाया सबसे छोटा स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश के कारण 1 भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था। दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारतीय सरजमीं पर टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है। आइए भारतीय पारी पर नजर डाल लेते हैं।
भारतीय सरजमीं पर भारत के सबसे छोटे स्कोर
इस पारी से पहले भारतीय टीम का घरेलू सरजमीं पर सबसे छोटा स्कोर 75 रन था। साल 1987 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वह मुकाबला दिल्ली में खेला गया था। इसके अलावा साल 2007/8 में भारत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 76 रन पर ऑलआउट हुई थी। वह मुकाबला अहमदाबाद में हुआ था। पहली बार भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर 50 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे छोटे स्कोर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। भारतीय टीम साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ साल 1974 में टीम 42 रन पर पवेलियन लौट गई थी। पहला मुकाबला एडिलेड और दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरा मौका है जब भारतीय टीम 50 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है।
ऐसी रही भारतीय टीम की पारी
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर ऋषभ पंत (20) ने बनाया। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट और विलियम ओ'रूर्के ने 4 विकेट लिए। टिम साउथी के खाते में 1 विकेट आया। टीम ने स्पिन गेंदबाजों का प्रयोग नहीं किया। कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी, 100 विकेट पूरे किए
न्यूजीलैंड के लिए हेनरी ने 13.2 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 15 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 1.10 की रही। हेनरी ने इस घातक गेंदबाजी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। एशिया में यह पहला मौका है जब हेनरी ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम के खिलाफ भी हेनरी ने टेस्ट में पहली बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।