
टेस्ट क्रिकेट: भारतीय सरजमीं पर एक दिन में किन मैचों में बने सबसे ज्यादा रन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बना।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका था, जब भारतीय सरजमीं पर 1 दिन में 450 से ज्यादा रन बने। दोनों टीमों ने मिलकर 453 रन बनाए।
भारतीय सरजमीं पर 1 दिन में सबसे ज्यादा 470 रन साल 2009 में बने थे।
ऐसे में आइए जानते हैं कि एक दिन में किन मैचों में सबसे ज्यादा रन बने।
#1
470 रन (2009)
साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारत के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था। दूसरे दिन दोनों टीमों ने मिलकर 470 रन बना दिए थे।
श्रीलंका ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 726 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से 254 गेंदों में 293 रन निकले थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम को पारी और 24 रनों से जीत मिली थी।
#2
453 रन (2024)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में तीसरे दिन कीवी टीम ने 180 रन से आगे खेलना शुरू किया।
रचिन रविंद्र के शानदार शतक (134 रन) की मदद से टीम ने 402 रन बना दिए। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 49 ओवर बल्लेबाजी की और 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। पूरे दिन में 453 रन बने।
विराट कोहली 70 रन बनाकर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।
#3
437 रन (2024)
इस साल भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। कानपुर टेस्ट में चौथे दिन 437 रन बने थे।
बारिश से प्रभावित ये वही मुकाबला था जहां भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150 और 200 के स्कोर बनाए थे।
बांग्लादेश ने 233 रन बनाए थे। जवाब में 285 रन बनाकर भारतीय टीम ने पारी घोषित की थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर खत्म हुई और भारत ने आसानी से मैच जीता था।
#4
418 रन (2013)
साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मोहाली में टेस्ट खेला गया था। मुकाबले के तीसरे दिन 418 रन बने थे।
यह टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन का पहला मुकाबला था और उन्होंने 187 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी 499 रन पर खत्म हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 223 रन बनाए थे और भारत ने 133 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था।