बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लिया क्रिकेट से ब्रेक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है।
वह लगभग 8 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं और भारत के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
ब्रेक लेने को लेकर क्या बोले कमिंस?
फॉक्स स्पोर्ट्स ने कमिंस के हवाले से कहा, "मैं लगभग 18 महीने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से ही लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं। इससे मुझे 7 या 8 हफ्तों तक पूरी तरह से गेंदबाजी से दूर रहने का मौका मिलेगा, ताकि शरीर ठीक हो सके और फिर आप फिर से तैयारी शुरू कर सकें।"
उन्होंने आगे कहा कि ब्रेक लेने से चोट लगने की संभावना भी कम रहती है।
बयान
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने को बेताब हैं कमिंस
पिछली कुछ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है। इस पर कमिंस ने कहा, "यह वह ट्रॉफी है जो मैंने पहले नहीं जीती है। यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे हमारे दल के बहुत से खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "पिछले कुछ सालों में टेस्ट टीम के तौर पर हमने कुछ बेहतरीन चीजें हासिल की हैं। आप घर पर हर सीरीज जीतने के लिए खुद पर भरोसा करते हैं।"
लेखा-जोखा
पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर भारत ने जमाया है कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में भारत को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। उसके बाद से भारत ने अगली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज की है।
2017 में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
इसके बाद 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद 2020-21 में फिर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज जीती थी।
आखिरी बार 2023 में भारत ने सीरीज जीती थी।
करियर
ऐसा रहा है कमिंस का टेस्ट करियर
कमिंस ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 62 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 115 पारियों में 22.53 की औसत से 269 विकेट झटके हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है। कमिंस ने 12 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 3 अर्धशतक की मदद से 1,295 रन भी बनाए हैं।