विश्व कप 2019: टॉप ऑर्डर पर होगी भारत की सफलता की जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम 2019 विश्व कप में खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम में गहराई और क्वालिटी दोनों है। गौरतलब है कि पहली बार विश्व कप इतिहास में भारतीय गेंदबाजी को टूर्नामेंट की सबसे धारदार गेंदबाजी के रूप में आंका जा सकता है। हालांकि, फिर भी हमारा मानना है कि भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ेगी।
टॉप ऑर्डर में है भरपूर क्वालिटी
रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान कोहली टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। पिछले कुछ सालों में ये तीन बल्लेबाजी वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। इन तीन बल्लेबाजों की फॉर्म विश्व कप में भारत का सफर तय करेंगी। शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल के रूप में भारतीय टीम में अच्छी गहराई है। भारत का टॉप ऑर्डर बढ़िया तरीके से सेट लग रहा है।
रोहित और धवन हैं बेस्ट ओपनर्स
पिछले कुछ सीजन में रोहित और धवन ओपनर के रूप में शानदार रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी बेस तैयार करने में अच्छी भूमिका निभाते हैं। आमतौर पर रोहित बड़ी पारियां खेलने पर ध्यान देते हैं जिससे धवन को आक्रामक खेल दिखाने का मौका मिलता है। दोनों खिलाड़ी अपने रोल बदलकर कभी भी गियर चेंज कर सकते हैं। 2018 में दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाए हैं और ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 4,586 रन जोड़ चुके हैं।
रन-मशीन कोहली का खेल है अदभुत
नंबर तीन पर विराट कोहली रन-मशीन हैं और वह बेहद कम मौकों पर ही कोई गलती करते हैं और खुद पर प्रेशर बनने देते हैं। 30 वर्षीय बल्लेबाज को लगातार शतक जड़ने के लिए जाना जाता है और स्कोर का पीछा करने में भी वह मास्टर हैं। कोहली इस साल भी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 2017-18 की तरह ही इस साल भी रन बनाए हैं। वह विश्व कप से पहले काफी कॉन्फिडेंट लग रहे हैं।
भारत की सफलता का श्रेय इन्हीं तीन बल्लेबाजों को जाता है
2015 से भारतीय टीम की सफलता का ज़्यादातर श्रेय इन्हीं तीन बल्लेबाजों को जाता है। इन खिलाड़ियों ने बढ़िया साझेदारी की है और कई बार फाउंडेशन बनाया है। इंग्लिश पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होंगी और ये तीन खिलाड़ी भारत को विश्व कप दिला सकते हैं।