Page Loader
हर विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और उनका प्रदर्शन

हर विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और उनका प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
May 25, 2019
03:55 pm

क्या है खबर?

2019 विश्व कप शुरु होने में बेहद कम समय बचा है और प्रत्येक क्रिकेट फैन इसके लिए बेहद उत्सुक है। प्रत्येक विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार रहा है। जो भी टीम विश्व विजेता बनी हैै उसके पास संतुलित गेंदबाजी आक्रमण रहा है। इसी कड़ी में हम आपको लेकर चलते हैं अतीत में और हर विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1975 और 1979 विश्व कप

1975 में ऑस्ट्रेलिया तो वहीं 1979 में इंग्लैंड के गेंदबाज ने लिए सबसे ज़्यादा विकेट

1975 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर ने मात्र दो मैचों में ही 11 विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज के बर्नार्ड जूलियन ने भी पांच मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे। गिल्मर का सर्वश्रेष्ठ 14 रन देकर छह विकेट हासिल करना था। 1979 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज माइकल हेंड्रिक ने पांच मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

जानकारी

1983 में रोज़र बिन्नी रहे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1983 में भारत ने पहली बार विश्व कप खिताब जीता था और इसमें रोज़र बिन्नी की अहम भूमिका रही थी। बिन्नी ने आठ मैचों में 18 विकेट झटके थे और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

1987 और 1992 विश्व कप

1987 में मैकडरमॉट और 1992 में अकरम रहे बेस्ट गेंदबाज

1987 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज क्रेग मैकडरमॉट ने आठ मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट झटके थे। 1992 में पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप जीता था और इसमें वसीम अकरम के प्रदर्शन का काफी योगदान रहा था। अकरम ने 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे और संकेत दे दिया था कि वह क्रिकेट के महान गेंदबाज बनने की ओर अग्रसर हैं।

जानकारी

किसी विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते स्पिनर

1996 विश्व कप में अनिल कुंबले सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। कुंबले ने सात मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे और किसी विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते स्पिनर बने थे।

1999 और 2003 विश्व कप

1999 वॉर्न तो वहीं 2003 रहा वास के नाम

1999 विश्व कप में पहली बार ऐसा हुआ था कि सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप स्थान दो गेंदबाज शेयर कर रहे थे। न्यूजीलैंड के ज्यॉफ एलॉट ने नौ मैचों में 20 तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 10 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। 2003 विश्व कप में श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 10 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे।

2007 और 2011 विश्व कप

2007 में मैक्ग्राथ और 2011 में जहीर खान ने की धारदार गेंदबाजी

वेस्टइंडीज में हुई 2007 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने 11 मैचों में 26 विकेट हासिल किए थे। 2011 में एक बार फिर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों का टॉप प्लेस दो लोग शेयर कर रहे थे। भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने नौ मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे तो वहीं शाहिद अफरीदी ने आठ मैचों में ही 21 विकेट झटक लिए थे।

जानकारी

2015 में फिर दो गेंदबाजों ने लिए बराबर विकेट

2015 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने आठ मैचों में 22 विकेट झटके थे तो वहीं उपविजेता रहने वाली न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने भी आठ ही मैचों में 22 विकेट हासिल किए थे।