44 करोड़ रुपये देकर चेल्सी छोड़ेंगे माउरिज़यो सार्री, लैम्पार्ड बन सकते हैं अगले चेल्सी मैनेजर
चेल्सी के पिछले सीजन यूरोपा लीग जिताने वाले मैनजर माउरीजियो सार्री क्लब छोड़ रहे हैं। बृहस्पतिवार की शाम को सार्री के क्लब छोड़ने को लेकर सीनियर ऑफिशियल्स के बीच बात हुई है और शुक्रवार को यह डील पूरी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि चेल्सी छोड़कर युवेंटस ज्वाइन करने के लिए सार्री को क्लब को 5 मिलियन पौंड (लगभग 44 करोड़ 8 लाख रुपये) क्षतिपूर्ति राशि के रूप में देने होंगे।
रोमन अब्रामोविच के अंडर क्लब छोड़ने वाले नौवें फुल-टाइम मैनेजर बने सार्री
पिछले साल जुलाई में ही सार्री ने सेरी-ए क्लब नापोली को छोड़कर चेल्सी की कमान संभाली थी। अपने पहले सीजन में ही सार्री ने चेल्सी को यूरोपा लीग जिताया और प्रीमियर लीग में भी उनकी टीम तीसरे नंबर पर रही थी। पिछले जुलाई में तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बावजूद वह चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच के अंडर क्लब छोड़ने वाले नौवें फुल-टाइम मैनेजर बन गए हैं।
शानदार रहा सार्री का चेल्सी में पहला सीजन
चेल्सी में आते ही सार्री ने शानदार शुरुआत की थी और उनकी टीम 12 मैचों में अजेय रही थी। हालांकि, मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 6-0 की शर्मनाक हार ने उन्हें काफी मुश्किल में डाला और उनकी टीम प्रीमियर लीग खिताब की रेस से बाहर हो गई। सीजन के अंतिम 19 में से केवल दो मुकाबले हारकर सार्री ने अपनी टीम का सीजन तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म कराया। सार्री ने अंत में क्लब को यूरोपा लीग भी जिताया।
चेल्सी नहीं साइन कर पाएगी कोई नया खिलाड़ी
चेल्सी के ऊपर फीफा ने दो ट्रांसफर विंडो का बैन लगाया है जिसके कारण वे कोई नया खिलाड़ी साइन नहीं कर सकते हैं। उनके स्टार खिलाड़ी ईडन हजार्ड ने भी क्लब छोड़कर रियल मैड्रिड ज्वाइन कर लिया है। इस सीजन केवल क्रिस्चियन पुलिशिच ही क्लब में नए खिलाड़ी के रूप में आएंगे जिन्हें क्लब ने जनवरी ट्रांसफर विंडो में ही साइन किया था। नए खिलाड़ी को साइन नही कर पाना भी सार्री के क्लब छोड़ने का कारण हो सकता है।
फ्रैंक लैम्पार्ड बन सकते हैं नए चेल्सी मैनेजर
चेल्सी के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले पूर्व मिडफील्डर फ्रैंक लैम्पार्ड चेल्सी के नए मैनेजर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि क्लब ने लैम्पार्ड को लाने के लिए ही सार्री के क्लब छोड़ने पर सहमति जता दी है। लैम्पार्ड ने पिछले सीजन चैंपियनशिप क्लब डर्बी काउंटी को मैैनेज किया था और EFL कप में उनकी टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को नॉकआउट कर दिया था।