भारत बनाम न्यूजीलैंड: वार्म-अप मुकाबले में लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
विश्व कप 2019 से पहले खेले गए पहले वार्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई और रवीन्द्र जड़ेजा (54) के अर्धशतक की बदौलत टीम ने किसी तरह 179 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 67 रनों की पारी खेली तो वहीं रॉस टेलर ने भी अर्धशतक लगाया।
बुरी तरह फ्लॉप हुआ भारत का टॉप ऑर्डर
भारतीय फैंस को टीम के टॉप ऑर्डर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा दो रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने तो वहीं शिखर धवन भी मात्र दो ही रन बना सके। कप्तान विराट कोहली ने तीन चौके लगाकर 18 रन बनाए और फिर वापस पवेलियन लौट गए। चार नंबर पर खेलने उतरे केएल राहुल भी मात्र छह ही रन बना सके।
रवीन्द्र जड़ेजा ने बनाया जुझारू अर्धशतक
जड़ेजा जब बल्लेबाजी करने आए थे तब भारत 91 रनों पर सात विकेट गंवा चुका था। जड़ेजा ने एकतरफ से विकेट संभालकर रन बनाना शुरु किया। कुलदीप यादव (19) ने जड़ेजा का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़े। जड़ेजा ने छह चौके और दो छक्के की बदौलत 50 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को 179 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
बोल्ट और नीशाम के आगे नाचे भारतीय बल्लेबाज
न्यूजीलैंड इस विश्व कप में ट्रेंट बोल्ट पर काफी निर्भर होगा और बोल्ट ने वार्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए चार विकेट चटकाए। बोल्ट ने अपने पहले दो ओवर में ही रोहित और धवन को चलता कर दिया और 6.2 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए। जेम्स नीशाम ने छह ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और इन दोनों गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब नचाया।
विलियमसन और टेलर ने दिलाई न्यूजीलैंड को जीत
180 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 37 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे और लगा था कि मैच रोमांचक होने वाला है, लेकिन रॉस टेलर और केन विलियमसन ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। टेलर ने 71 रनों की पारी खेली तो वहीं विलियमसन ने भी 67 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 114 रनों की साझेदारी की।