Page Loader
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर को कहा 'अबे काले', लग सकता है बैन

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर को कहा 'अबे काले', लग सकता है बैन

Jan 23, 2019
04:14 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज़ अहमद ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऐसी टिप्पणी की, जिसके बाद उन पर बैन लगाया जा सकता है। दरअसल मैच के दैरान सरफराज़ अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी। मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए सरफराज़ ने जो कुछ कहा, वो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

पूरी घटना

जानिए मैच के दौरान क्या कुछ हुआ

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे वनडे में अफ्रीका की पारी के दौरान यह पूरी घटना घटी। दरअसल, अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब एंडिल फेहलुकवायो ने विकेट के पीछे एक रन लिया, तो सरफराज़ ने कहा, 'अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा कर आया है'। सरफराज़ की यह टिप्पणी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई है, जो तेज़ी से वायरल हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

देखिये सरफराज़ ने क्या कुछ कहा

जानकारी

नस्लीय टिप्पणी के कारण सरफराज़ अहमद पर लग सकता है बैन

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी फेहलुकवायो पर की गई सरफराज़ अहमद की टिप्पणी अगर नस्लीय टिप्पणी के अंदर आती है, तो सरफराज़ पर कम से कम 8 वनडे का बैन लग सकता है।

डरबन वनडे

दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा वनडे

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे वनडे में अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर, सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है। दूसरे मैच में ऑलराउंडर फेहलुकवायो ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। फेहलुकवायो ने पहले 22 रन देकर 4 विकेट लिए और फिर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। फेहलुकवायो के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।