PCB के शौचालय में भी काम कर सकते हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर- पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज़
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ तनवीर अहमद ने पाकिस्तान के जीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर पाक के पूर्व खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल तनवीर अहमद का मानना है कि अगर पाक के पूर्व क्रिकेटरों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के शौचालय में भी काम करने का अवसर मिले तो वे तैयार हो जाएंगे। तनवीर के इस बयान के बाद पाकिस्तान में उनकी काफी आलोचना हो रही है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनके बयान पर ऐतराज़ जताया है।
जीटीवी स्पोर्ट्स शो पर बोले तनवीर अहमद
जीटीवी चैनल के स्पोर्ट्स शो पर तनवीर ने कहा, "यह मेरी निजी राय है, लेकिन इसमें गलत क्या है। मेरा मानना है कि कुछ पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में रोज़गार के लिए इतने बेताब हैं कि वे वहां शौचालय में भी काम कर सकते हैं।" जीटीवी स्पोर्ट्स शो पर उनकी टिप्पणी से दर्शकों और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति करार दिया है, जो अपने से बड़ों और साथियों का सम्मान नहीं करता है।
इससे पहले इंज़माम की आलोचना कर खबरों में थे तनवीर
40 वर्षीय तनवीर इससे पहले पाक के महान बल्लेबाज़ और चीफ सेलेक्टर इंज़माम-उल-हक की आलोचना कर खबरों में रहे थे। उन्होंने इंज़माम पर टीम सेलेक्शन के लिए भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया था। तनवीर का कहना था कि इंज़माम अपने भतीजे इमाम-उल-हक को पाक टीम में खिलाने के लिए घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इंज़माम ने महान बनने वाला क्या काम किया है, वह इंज़माम को महान नहीं मानते।
विराट को लेकर भी टिप्पणी कर चुके हैं तनवीर
पिछले साल जब एशिया कप UAE में हुआ था, उस समय भी तनवीर को सोशल मीडिया पर दुनिया भर के प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी थी। दरअसल एशिया कप से विराट कोहली के आराम लेने पर तनवीर ने कहा था कि कोहली पाक से डर कर टूर्नामेंट छोड़कर चला गया। हालांकि सभी को मालूम था कि उन्हें आराम दिया गया था। जिसमें भारत को जीत मिली थी और भारत ने दो बार पाक को धूल चटाई थी।
पाकिस्तान के लिए 8 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं तनवीर
तनवीर अहमद पाक के लिए 2010 से 2013 के बीच 5 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी-20 मैच खेल चुके हैं। तनवीर अक्सर टीवी चैनलों पर अपनी विवादित टिप्पणियों की वजह से आलोचनाओं की शिकार होते हैं।