पाकिस्तान के खिलाफ डेल स्टेन ने रचा इतिहास, बने अफ्रीका के नंबर वन गेंदबाज़
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने इतिहास रच दिया है। दरअसल अपने टेस्ट करियर का 89वां मैच खेल रहे स्टेन अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शॉन पोलाक के 421 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ कर यह उपलब्धि हासिल की। स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 422 विकेट हो गए हैं।
इस तरह स्टेन ने बनाया रिकॉर्ड
तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने पहले टेस्ट के पहले दिन के 7वें ओवर में पाक के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 422 विकेट हासिल किया। स्टेन की इस कामयाबी पर दर्शकों मे खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्टेन को दी बधाई
टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन के रिकॉर्ड
पाक के खिलाफ एक विकेट लेकर स्टेन अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। स्टेन से पहले शॉन पोलॉक (421), मखाया एनतिनी (390) और ऐलेन डोनाल्ड (330) विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में वह 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुरलीधरन (800 विकेट) के नाम है। स्टेन इस सूची में रिचर्ड हेडली (431) से पीछे हैं।
मेरा लक्ष्य 500 विकेट लेना है- स्टेन
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत में तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने कहा, "मेरा लक्ष्य एक विकेट लेकर शॉन पोलाक से आगे निकलने का नहीं है। मेरे अंदर एक से कहीं ज्यादा विकेट लेने की क्षमता है।" इसके बाद स्टेन ने कहा, "मैनें अभी तक अपने आप को पोलाक से एक ज्यादा विकेट लेने के लिए बचाकर नहीं रखा है, मेरा लक्ष्य 500 विकेट लेने का है।"
स्टेन के ही नाम हैं ये अद्भुत रिकॉर्ड्स
स्टेन के नाम अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार 10 विकेट और एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। स्टेन ने टेस्ट में पांच बार 10 विकेट और टेस्ट की एक पारी में 26 बार पांच से ज़्यादा विकेट लिए हैं।