Page Loader
वर्तमान में ये हैं तेज गेंदबाजी के फैब-4 गेंदबाज

वर्तमान में ये हैं तेज गेंदबाजी के फैब-4 गेंदबाज

लेखन Neeraj Pandey
May 15, 2020
07:35 am

क्या है खबर?

क्रिकेट के खेल ने हर पीढ़ी में फैब-4 पैदा करने का काम किया है। विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को इस पीढ़ी की बल्लेबाजी का फैब-4 कहा जाता है। हालांकि, वर्तमान पीढ़ी के तेज गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से खुद को स्थापित किया है। एक नजर डालते हैं वर्तमान समय की गेंदबाजी के फैब-4 में जगह बनाने वाले चार तेज गेंदबाजों पर।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम का अटूट हिस्सा हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन ने उन्हें हाल के समय का सबसे खतरनाक गेंदबाज बनाया है। 26 वर्षीय गेंदबाज तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहा है। तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 25 से नीचे का रहा है। खास तौर से डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर फेंकने वाले बुमराह क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह ने 128 इंटरनेशनल मैचों में 22.16 की औसत के साथ 231 विकेट हासिल किए हैं।

क्या आप जानते हैं?

टेस्ट में बेस्ट रहे हैं बुमराह

14 टेस्ट के अपने करियर में बुमराह ने एक भी मैच भारत में नहीं खेला है। पांच बार पारी में पांच विकेट ले चुके बुमराह ने टेस्ट में 68 विकेट लिए हैं। 20.33 का उनका औसत वर्तमान समय में एक्टिव गेंदबाजों में सबसे कम है।

मिचेल स्टार्क

स्विंग और गति से बल्लेबाजों को परेशान करने वाला गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले मिचेल स्टार्क को सबसे कुशल तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। स्टार्क अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान करने के साथ ही गेंद को मूव कराना भी जानते हैं। फुल लेंथ परर गेंदबाजी करने वाले स्टार्क शुरुआत में ही अपनी टीम को सफलता दिलाने का काम करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह रिवर्स स्विंग हासिल करने में भी सक्षम रहते हैं।

जानकारी

मैक्ग्राथ का विश्वकप रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं स्टार्क

179 इंटरनेशनल मैचों में स्टार्क 24.38 की औसत के साथ 465 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2019 विश्वकप में 27 विकेट हासिल करके ग्लेन मैक्ग्राथ के एक विश्वकप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था।

पैट कमिंस

स्टार्क का बेहतरीन साथ देने वाला गेंदबाज

स्टार्क के हमवतन पैट कमिंस ने विश्व क्रिकेट में खूब तहलका मचाया है। शुरुआत में चोट से परेशान रहने वाले कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। कमिंस फिलहाल टेस्ट के नंबर वन और वनडे में चौथे नंबर के गेंदबाज हैं। सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने वाले कमिंस की गेंदबाजी ने लोगों को उनकी तुलना ग्लेन मैक्ग्राथ से करने का मौका दिया है।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर रहे हैं कमिंस

मार्च 2017 से कमिंस की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने 29 में से 16 टेस्ट जीते हैं। उन्होंने इन मैचों में 20.43 की औसत के साथ 74 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 10/62 का रहा है।

ट्रेंट बोल्ट

लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है यह किवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को अंदर लाने वाले कुछ गेंदबाजों में से बोल्ट भी एक हैं। बोल्ट ने 2015 विश्वकप में अपनी प्रतिभा दिखाई थी और संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। तीनों फॉर्मेट में बोल्ट लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

क्या आप जानते हैं?

बोल्ट के नाम है यह कीर्तिमान

184 इंटरनेशनल मैचों में बोल्ट ने 26.35 की औसत के साथ 470 विकेट लिए हैं। 2019 में वह एक देश में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। 49 मैचों में यह कारनामा करके उन्होंने वकार यूनिस (53) को पीछे छोड़ा था।