बुमराह की घातक गेंदबाजी के कायल हुए युवराज सिंह, कहा- सदियों में आते हैं ऐसे गेंदबाज
भारतीय टीम को अपने दमदार प्रदर्शन से 2011 विश्व कप का खिताब जिताने वाले युवराज सिंह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए। युवराज ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसे गेंदबाज सदियों में एक बार आते हैं। बता दें कि बुमराह वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जहां उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक ली।
बुमराह जैसे गेंदबाज युगों में आते हैं- युवराज
TOI से बातचीत में युवराज सिंह ने बुमराह की प्रशंसा करते हुए कहा, "बुमराह का स्तर कमाल का है। ऐसे गेंदबाज युगों में आते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने बुमराह को पहली बार रणजी ट्राफी में खेलते देखा था। उस समय बहुत से लोगों ने उसके अजीबो-गरीब एक्शन पर सवाल उठाए थे। कई लोगों ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं है। लेकिन आज उसने अपने दमदार प्रदर्शन से अपने सभी आलोचकों को शांत कर दिया।"
हैट्रिक के लिए मुबारक हो जसप्रीत बुमराह- युवराज
वहीं बुमराह के हैट्रिक लेने के बाद युवराज ने ट्वीट कर लिखा, "हैट्रिक के लिए मुबारक हो जसप्रीत बुमराह। आपके जैसा गेंदबाज यह डिज़र्व करता है। मुझे इससे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं।"
टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हैट्रिक लेने वाले जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बुमराह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह से पहले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज इरफान पठान भी यह कारनामा कर चुके हैं। हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में हैट्रिक ली थी। वहीं इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में यह कारनामा किया था।
इस तरह जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर की ली पहली हैट्रिक
वेस्टइंडीज की पहली पारी में हैट्रिक समेत बुमराह ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, बुमराह की हैट्रिक में विशेष योगदान कप्तान कोहली का भी रहा। कोहली के रिव्यू लेने के चलते ही बुमराह हैट्रिक लेने में कामयाब हुए। बुमराह ने भी दिन का खेला समाप्त होने के बाद कोहली को हैट्रिक का श्रेय दिया। बुमराह ने पहले ब्रावो को राहुल के हाथो कैच कराया। इसके बाद शामराह ब्रूक्स और रोशटन चेज़ को LBW आउट कर इतिहास रच दिया।