इंटरनेशनल क्रिकेट के इन बड़े रिकॉर्ड्स को पुरुषों से पहले महिलाओं ने बनाया
क्रिकेट में आज के दौर में महिला क्रिकेट को भले ही बहुत प्रोत्साहन दिया जा रहा है, लेकिन आज भी क्रिकेट की बात आने पर लोग पुरुषों के बारे में ही बात करते हैं। हालांकि, महिला क्रिकेटर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो पुरुष क्रिकेटर्स को बनाने में काफी समय लगे। एक नजर डालते हैं क्रिकेट के पांच रिकॉर्ड्स जो महिला क्रिकेट में पुरुष क्रिकेट से पहले बन चुके थे।
वनडे क्रिकेट का दोहरा शतक
वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक पूछने पर ज़्यादातर लोग यही बोलेंगे कि इसे सचिन तेंदुलकर ने लगाया है, लेकिन यह सही नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में ही वनडे में दोहरा शतक लगा दिया था। 1997 महिला विश्वकप के मुकाबले में डेनमार्क के खिलाफ उन्होंने 155 गेंदों में 229 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 2014 में सचिन तेंदुलकर ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
टी-20 और वनडे में पारी में पांच विकेट
1973 महिला विश्वकप के साथ ही महिला वनडे क्रिकेट की भी शुरुआत हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की टिना मैक्फेर्सन ने 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को 57 के स्कोर पर समेट दिया। पुरुषों की क्रिकेट में डेनिस लिली ने 1975 में ऐसा किया था। 2009 टी-20 विश्वकप में भारत की प्रियंका रॉय टी-20 में पारी में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। हालांकि, दो घंटे बाद ही उमर गुल ने उनकी बराबरी कर ली थी।
वनडे में पहला 400 से ज़्यादा का स्कोर
पुरुषों की वनडे क्रिकेट में 400 से ज़्यादा का स्कोर बनने में 2300 से ज़्यादा वनडे मैचों का समय लगा था। हालांकि, वनडे में पहली बार 400 से ज़्यादा का स्कोर 1997 में ही महिला क्रिकेट के 220वें वनडे में ही बन गया था। न्यूजीलैंड महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 455/5 का स्कोर खड़ा किया था। उसी साल ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने विश्वकप में पहला 400 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया था।
टी-20 के कई बड़े व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स
2018 में इंग्लैंड महिला टीम की जेनी गन 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स टी-20 इंटरनेशनल में 3,000 से ज़्यादा रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स के नाम है। वेस्टइंडीज की अनिशा मोहम्मद 2016 में 100 टी-20 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई थीं।
एक टेस्ट मैच में 10 से ज़्यादा विकेट और शतक
टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 10 से ज़्यादा विकेट लेने और शतक लगाने का अनोखा कारनामा केवल पांच क्रिकेटर ही कर सके हैं। हालांकि, यह कारनामा सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी बेटी विल्सन ने 1958 में किया था। इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में सात विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में शतक लगाने के अलावा चार विकेट भी चटकाए।