
जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के फैन हुए तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा मानते हैं कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मौजूदा वक्त के सबसे शानदार तेज गेंदबाज हैं।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले रबाडा ने स्पोर्ट्स वेबसाइट ESPNcricinfo से बातचीत में कहा कि उन्हें बुमराह और आर्चर पसंद हैं। यह दोनों ही बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
आइये जानते हैं कि रबाडा ने क्या कुछ कहा।
साक्षात्कार
मीडिया कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा हाइप देता है- रबाडा
रबाडा ने कहा, "मुझे जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर पसंद हैं। लेकिन मीडिया कुछ खिलाड़ियों को हाइप देता है। यह सही भी है, क्योंकि यह आपको अपने खेल के स्तर को उठाने के लिए मजबूर करता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं। आर्चर में काफी प्रतिभा है। बुमराह भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि आप हमेशा शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन नहीं कर सकते।"
बातचीत
मैं विश्व कप में अपने प्रदर्शन को लेकर निराश नहीं हूं- रबाडा
दक्षिण अफ्रीका और रबाडा का प्रदर्शन 2019 क्रिकेट विश्व कप में काफी खराब रहा था और टूर्नामेंट में रबाडा सिर्फ 11 विकेट ही ले सके थे।
इस पर रबाडा ने कहा, "मैं बहुत चिंतित नहीं हूं। मैं सहज महसूस कर रहा हूं। मैं विश्व कप में अपने प्रदर्शन को लेकर निराश या गुस्सा भी नहीं हूं। मैं गुस्सा क्यों करुं? जब आपको एक झटका लगता है, तब आप सीखते हैं। आपको अपनी गलती का पता लगाकर उसमें सुधार करना होगा।"
बयान
मैं दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाज बनना चाहता हूं- रबाडा
रबाडा ने आगे कहा, "करियर को बनाए रखना कभी आसान नहीं होता। मैंने देखा है कि बहुत सारे उतार-चढ़ाव होते हैं। मैं दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाज बनना चाहता हूं और हर खिलाड़ी ऐसा ही चाहता है। आप स्वाभाविक रूप से उसी तरह प्रतिस्पर्धा करेंगे।"
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
विश्व कप के बाद भारत में पहली सीरीज खेलेगी साउथ अफ्रीका
बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने 2019 विश्व कप में 20 विकेट लिए थे। वहीं बुमराह ने 18 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके बाद जहां आर्चर 2019 एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 13 विकेट अपने नाम किए।
हालांकि, विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका टीम अब भारत में पहली बार एक्शन में दिखेगी। जहां दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
शेड्यूल
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
पहला टी-20- 15 सिंतबर (धर्मशाला)
दूसरा टी-20- 18 सितंबर (मोहाली)
तीसरा टी-20- 22 सितंबर (बैंगलुरु)
पहला टेस्ट- 2-6 अक्टूबर (विशाखापट्टनम)
दूसरा टेस्ट- 10-14 अक्टूबर (रांची)
तीसरा टेस्ट- 19-23 अक्टूबर (पुणे)