ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली को पछाड़ स्मिथ बने नंबर वन बल्लेबाज, बुमराह की लंबी छलांग
क्या है खबर?
चौथे एशेज टेस्ट की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए एक अच्छी खबर आई है।
दरअसल ICC की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है।
स्मिथ तीसरे एशेज टेस्ट में नहीं खेल सके थे और दूसरे टेस्ट में 92 रनों की अपनी पारी की बदौलत वह दूसरे स्थान पर पहुंचे थे।
टेस्ट रैंकिंग
कोहली को महंगा पड़ा गोल्डन डक पर आउट होना
लॉर्ड्स टेस्ट की पारी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले स्मिथ उस समय कोहली से 9 अंक पीछे थे।
ताजा रैंकिंग में स्मिथ के 904 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि कोहली 903 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली एक अर्धशतक लगाने के अलावा दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट भी हुए थे जिसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा है।
जानकारी
स्मिथ के पास लीड बढ़ाने का अच्छा मौका
कल से शुरू हो रहे एशेज के चौथे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके स्मिथ के पास अपनी इस लीड को बढ़ाने का अच्छा मौका है। वहीं, कोहली को इसके लिए अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा।
टॉप-10 बल्लेबाज
टॉप-10 में सबसे ज़्यादा भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शामिल
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्या रहाण ने टॉप-10 में वापसी की है और वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रहाणे और कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा (4) भी टॉप-10 में शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा हेनरी निकोलस (5) और टॉम लाथम (8) ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है।
भारत और न्यूजीलैंड के सबसे ज़्यादा 3-3 बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं।
गेंदबाज
पहले नंबर पर बरकरार हैं पैट कमिंस
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं तो वहीं कगीसो रबाडा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह करियर बेस्ट रैंकिंग तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
विंडीज कप्तान जेसन होल्डर को भी सात स्थान का फायदा हुआ और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।