अनिल कुंबले ने इस गेंदबाज को बताया भारत का सबसे बेहतरीन स्पिनर
दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिलहाल भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर्स सेटअप से बाहर नजर आ रहे हैं और उन्हें टेस्ट गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, हालिया फॉर्म को देखते हुए अश्विन को टेस्ट में भी भारत के फर्स्ट च्वाइस स्पिनर के रूप में नहीं देखा जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुुंबले ने अश्विन और जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम टिप्पणी की है।
अश्विन अभी भी भारत के बेस्ट स्पिनर- कुंबले
कुंबले का कहना है कि अश्विन अब भी भारत के लिए टेस्ट में बेस्ट स्पिनर हैं और टीम मैनेजमेंट को उन्हें लगातार टीम के साथ बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। पूर्व कोच ने कहा, "वह अभी भी आप के पास उपलब्ध सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं। कुछ मौकों पर वह चोटिल हुए और अच्छा परफॉर्म नहीं कर सके, लेकिन फिर भी वह देश के नंबर वन स्पिनर हैं। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर जगह मिलनी चाहिए।"
बल्लेबाजी में भी सहयोग कर सकते हैं अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का प्रदर्शन बल्लेबाजी में काफी शानदार रहा है और सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका औसत 30 के करीब है। अश्विन 65 टेस्ट की 93 पारियों में 2,361 रन बना चुके हैं। उनके नाम 4 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं। कुंबले ने इस बारे में कहा, "अश्विन की बल्लेबाजी अच्छी है और वह निचले क्रम में टीम की मदद कर सकते हैं। जडेजा के साथ मिलकर वह बल्लेबाजी में अच्छा सहयोग दे सकते हैं।"
आश्विन ने 2017 में खेला था आखिरी लिमिटेड ओवर मैच
अश्विन ने आखिरी टी-20 मुकाबला जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तो वहीं आखिरी वनडे मुकाबला जून 2017 में खेला था। 111 वनडे में अश्विन 150 जबकि 46 टी-20 मुकाबलों में 52 विकेट ले चुके हैं। 65 टेस्ट में 342 विकेट ले चुके अश्विन टेस्ट रैंकिग में 14वें स्थान पर हैं जबकि उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2018 में खेला था। अश्विन से ऊपर केवल भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा हैं जो 12वें स्थान पर मौजूद हैं।
भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज बन सकते हैं बुमराह- कुंबले
हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज टूर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक लेने के अलावा काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कुंबले ने उनकी काफी तारीफ की है। कुंबले ने कहा, "वह (बुमराह) काफी निरंतर हैं और उन्हें पता है कि कैसे विकेट हासिल करनी है। उनके पास निश्चित रूप से भारत का सबसे महान तेज गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं। वह गेम को काफी बेहतरीन तरीके से समझते हैं।"
धोनी को दी जानी चाहिए कायदे की विदाई
कुंबले ने कहा कि धोनी को कायदे के साथ विदाई दी जानी चाहिए और सिलेक्टर्स को इसके लिए टी-20 विश्व कप से पहले ही कदम उठाने होंगे। भारत के सबसे सफल स्पिनर ने कहा, "धोनी चाहे जब खेल से दूर होना चाहें वह कायदे की विदाई के हकदार हैं। टीम के हित के नाते सिलेक्टर्स को बैठकर इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कोई निर्णय लेना चाहिए।"