विश्व कप 2019: भारत और इंग्लैंड के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप के 38वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड को अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। जानिए दोनों टीमों के आंकड़े और पिच रिपोर्ट।
इंग्लैंड और भारत के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और भारत के बीच हेड-टू-हेड में भारत आगे है। दोनों टीमें वनडे में 99 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 53 मैच भारत ने जीते हैं, तो 41 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। विश्व कप में इंग्लैंड और भारत के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अबतक सात बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,278 रन बनाए हैं। जिसमें छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के नाम विश्व कप में 22 मैचों में 903 रन हैं। इंग्लैंड के लिए विश्व कप में ग्राहम गूच ने 21 मैचों में 897 रन बनाए हैं। इस सूची में पांचवे नंबर पर जो रूट 13 मैचों में 634 रन हैं। वहीं इयोन मोर्गेन ने 16 मैचों में 484 रन बनाए हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप में भारत के लिए ज़हीर खान ने सबसे ज़्यादा 44 विकेट लिए हैं। इस बीच ज़हीर का औसत 20.22 और इकॉनमी रेट 4.47 का रहा है। मोहम्मद शमी के नाम नौ मैचों में 25 विकेट हैं। विश्व कप में इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने 22 मैचों में सबसे ज़्यादा 30 विकेट लिए हैं। पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर के नाम सात मैचों में 16 और मार्क वुड के नाम छह मैचों में 13 विकेट हैं।
एजबेस्टन, बर्मिंघम मैदान के आंकड़े
एजबेस्टन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (408/9) ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया है। इस ग्राउंड पर लोवेस्ट टीम टोटल ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया यहां 1977 में 70 रनों पर सिमट गया था। एजबेस्टन में कोहली ने पांच मैचों में 243 और रोहित ने चार मैचों में 241 रन बनाए हैं। डैरेन गॉफ ने 11 मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए हैं। आदिल रशीद ने यहां तीन मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन, बर्मिंघम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार हो सकती है। इस ग्राउंड पर 2019 विश्व कप में दो मैच खेले गए हैं, जिसमें बाद में खेलने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। हालांकि, 30 जून को बर्मिंघम में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार कम हैं। वनडे क्रिकेट में इस ग्रांउट पर पहले खेलने वाली टीमों ने 46% मैच जीते हैं, तो बाद में खेलने वाली टीमों को 52% मैचों में जीत मिली है।