
क्या होगा अगर लीग स्टेज में हुए सेम प्वाइंट्स, सेमीफाइनल-फाइनल में रिज़र्व डे पर हुई बारिश?
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में बिना खेले सबसे ज़्यादा प्वाइंट बारिश ने अर्जित किए हैं। टूर्नामेंट में अब तक चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में बारिश ने लगभग हर मैच में अपनी स्थिति दर्ज कराई है।
आइये जानते हैं कि अगर अब से आधे मैच और बारिश में धुल जाते हैं, तो सेमीफाइनल और फाइनल की स्थिति क्या होगी।
साथ ही जानिए सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा।
संभावना
लगभग हर स्थिति में सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है भारतीय टीम
विश्व कप में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें चार मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं।
अगर लीग चरण में बाकी सभी मैचों में से आधे मैच बारिश में धुल जाते हैं, तो अभी भी प्वाइंट टेबल में नीचे से कोई भी टीम सेमीफइनल में पहुंच सकती है।
वहीं, अगर मान लें कि लीग चरण में बाकी सभी मैच बारिश की भेंट चढ़ जाते हैं, तो भारत-ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
स्थिति
क्या होगा अगर नेट रन रेट और प्वाइंट्स बराबर हुए?
उदाहरण के तौर पर अगर इंग्लैंड और भारत के 9 मैचों में नेट रन रेट और प्वाइंट्स बराबर हुए तो किसने लीग मैच में ज़्यादा जीत दर्ज की, इस आधार पर आगे का फैसला होगा।
जैसे, अगर भारत ने 12 प्वाइंट्स पांच जीत के साथ हासिल किए और इंग्लैंड ने 12 प्वाइट्ंस चार जीत के साथ हासिल किए, तो भारत टूर्नामेंट में आगे प्रवेश करेगा।
सेम जीत होने पर दोनों टीमों का हेड-टू-हेड और रैंकिंग भी देखी जा सकती है।
सेमीफाइनल
सेमीफाइनल अगर हुआ टाई या बारिश से नहीं हुआ मैच
2019 क्रिकेट विश्व कप में अगर सेमीफाइनल मैच टाई होता है, तो उसका परिणाम निकालने के लिए सुपर ओवर खेला जाएगा। लेकिन अगर सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हुआ, तो मैच अगले दिन (रिज़र्व डे) होगा।
अगर अगले दिन (रिज़र्व डे) भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तो प्वाइंट टेबल में जो टीम आगे होगी, वो फाइनल में प्रवेश करेगी।
फाइनल
फाइनल अगर हुआ टाई या बारिश से नहीं हुआ मैच
2019 क्रिकेट विश्व कप में अगर फाइनल मैच टाई होता है, तो उसका परिमाम निकालने के लिए भी सुपर ओवर खेला जाएगा। लेकिन अगर फाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हुआ, तो मैच अगले दिन (रिज़र्व डे) होगा।
अगर अगले दिन (रिज़र्व डे) भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तो मैच को रद्द घोषित करके दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
हालांकि, विश्व कप के इतिहास में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।