अर्जुन तेंदुलकर की स्विंग के आगे नतमस्तक हुआ इंग्लिश बल्लेबाज़, देखें वीडियो
अक्सर बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को नेट पर गेंदबाज़ी करने वाले अर्जुन तेंदुलकर अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब अर्जुन भारत के लिए नीली और सफेद जर्सी में गेंदबाज़ी करेंगे। दरअसल, अर्जुन के विकेट लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें अर्जुन की गेंद इस तरह स्विंग हुई, जैसे वसीम अकरम कराया करते थे। आइये जानें पूरी खबर।
एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए खेल रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर वर्तमान में एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए सेकंड इलेवन चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। इस चैंपियनशिप में ही एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए खेलते हुए अर्जुन ने सर्रे सेकंड इलेवन के सलामी बल्लेबाज़ नाथन टिले को अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शानदार इन स्विंग डाल कर बोल्ड आउट किया। अर्जुन ने राउंड द विकेट से शानदार इन स्विंग गेंद फेंकी और सर्रे का बल्लेबाज़ लाइन मिलाते रह गया और क्लीन बोल्ड हो गया।
देखें, अर्जुन की चमत्कारिक गेंद
सैम कर्रन के सामने खेल रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर
सेकंड इलेवन चैंपियनशिप में सर्रे सेकंड इलेवन की टीम में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन भी खेल रहे हैं। कर्रन ने सर्रे के लिए 140 गेंदो में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में कर्रन ने 15 चौके लगाए। कर्रन को जैमी स्मिथ का शानदार साथ मिला। स्मिथ ने नाबाद शतक बनाया और टीम को 340/6 तक पहुंचा दिया। अर्जुन मैच में अभी तक 50 रन देकर दो विकेट ले चुके हैं।
पिछले साल वीनू माकंड ट्रॉफी में अर्जुन ने किया था शानदार प्रदर्शन
वीनू माकंड ट्रॉफी 2018 में अर्जुन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ 30 रन देकर पांच विकेट लिए थे और अपनी टीम को मैच जिता दिया था। केसी महिंद्रा शील्ड अंडर-19 में विजय मर्चेंट इलेवन के लिए खेलते हुए भी अर्जुन ने 70 रन देकर छह विकेट लिए थे। वहीं कूच बिहार ट्रॉफी 2017-18 में लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ अर्जुन ने पांच मैचों में 19 विकेट लिए थे।