विश्व कप 2019: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
2019 क्रिकेट विश्व कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने खराब शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गवाए, लेकिन अंत में इमाद वसीम ने नाबाद 49 रन बनाकर रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत दिला दी। जानें मैच के रिकॉर्ड्स और दिलचस्प आंकड़े।
विश्व कप में यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने बाबर आज़म
बाबर आज़म ने 51 गेंदो में पांच चौको की मदद से 45 रन बनाए। इसके साथ ही बाबर के नाम 2019 विश्व कप की सात पारियों में 63.00 की औसत से 378 रन हो गए हैं। बाबर विश्व कप के एक संस्करण में 25 साल से कम की उम्र में इतने रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं। बाबर से पहले 1996 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने सात पारियों में 25 से कम की उम्र में 523 रन बनाए थे।
शाहिन शाह अफरीदी और वहाब रियाज़ ने किया शानदार प्रदर्शन
लेफ्ट आर्म ते़ज़ गेंदबाज़ शाहिन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट लिए। इसके साथ ही शाहिन के नाम 2019 विश्व कप के चार मैचों में 10 विकेट हो गए हैं। वहीं इस साल शाहिन के नाम 12 मैचों में 21 विकेट हो गए हैं। वहाब रियाज़ ने 8 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वहाब के नाम भी टूर्नामेंट में 10 विकेट हो गए हैं।
अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने किया शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत करने वाले मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 34 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने कोटे के ओवर में एक विकेट लेकर 50 रन दिए। अफगानिस्तान के लिए स्पिनर्स ने कुल 38 ओवर गेंदबाज़ी की, जिसमें सिर्फ 139 रन दिए और पांच विकेट लिए।
रोमांचक मुकाबले में इस तरह पाकिस्तान को मिली जीत
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए नजीबुल्लाह जादरान (42) और अजगर अफगान (42) की उपयोगी पारियों की बदौलत पाकिस्तान के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान ने एक समय 156 रनों पर छह विकेट गवा दिए थे। लेकिन उसके बाद इमाद वसीम ने पांच चौको की मदद से नाबाद 46 रन बनाकर पाकिस्तान को हारी हुई बाजी जिता दी। इमाद ने शादाब खान (11) के साथ छठे विकेट के लिए 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।
इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई पाकिस्तान
पाकिस्तान इस जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में 9 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की 8 मैचों में यह चौथी जीत है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच जीतना होगा।