Page Loader
क्या इंग्लैंड के सामने बड़ा उलटफेर कर पाएगी अफगानिस्तान? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

क्या इंग्लैंड के सामने बड़ा उलटफेर कर पाएगी अफगानिस्तान? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

Jun 17, 2019
09:10 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप का 24वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 18 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें तीन मैचों में जीत मिली है। वहीं अफगानिस्तान अभी तक टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में हैं। इंग्लैंड ने इस मैच को जीत कर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मज़बूत करना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान की नज़रे बड़ा उलटफेर करने पर रहेंगी। पढ़े पिच रिपोर्ट, टीम न्यूज़ और प्रिव्यू।

क्या आप जानते हैं?

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ एक मैच ही खेला है, जिसे इंग्लैंड ने जीता है। साथ ही वनडे क्रिकेट में अभी ये दोनों टीमें उस मैच के बाद आमने-सामने नहीं आई हैं।

टीम न्यूज़ (इंग्लैंड)

जेम्स विंस और मोईन अली को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इयोन मोर्गेन और जेसन रॉय चोटिल हो गए थे। ऐसे में इन दोनों की जगह सलामी बल्लेबाज़ जेम्स विंस और ऑलराउंडर मोईन अली को मौका मिल सकता है। साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड एक बार फिर चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, लियाम प्लेंकट और मार्क वुड एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं। जोस बटलर कप्तानी कर सकते हैं।

टीम न्यूज़ (अफगानिस्तान)

अज़गर अफगान को मिल सकता है एक और मौका

अफगानिस्तान को उसके पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन फिर भी वह सेम टीम के साथ इंग्लैंड का सामना कर सकती है। ऐसे में एक बार फिर पूर्व कप्तान अज़गर अफगान अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही हजरतुल्लाह जजई को एक और मौका मिल सकता है। पिच को देखते हुए अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन में आफताब आलम और हामिद हसन दोनों को मौका दे सकती है।

प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लेंकट, आदिल रशीद और मार्क वुड। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- हजरतुल्लाह जजई, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अज़गर अफगान, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नईब (कप्तान), इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, हामिद हसन और आफताब आलम।

मैदान के आंकड़े

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर क्रिकेट मैदान के आंकड़े

मैनचेस्टर के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर श्रीलंका (318/7) ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान में अब तक सिर्फ तीन बार ही 300 से ज़्यादा रन बने हैं। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल कनाडा के नाम है। कनाडा यहां 1979 में 45 रनों पर सिमट गई थी। मैनचेस्टर में सबसे ज़्यादा रन इंग्लैंड के ग्राहम गूच (10 मैच, 405 रन) ने बनाए हैं। वहीं सबसे ज़्यादा विकेट आर जी विल्स (15) के नाम हैं।

पिच रिपोर्ट

जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर की पिच गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हमने देखा कि गेंद पुराना होने के बाद अच्छे से बल्ले पर आ रहा था। ऐसे में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इस पिच पर गेंद और बल्ले का बेहतरीन कांटेक्स्ट देखने को मिल सकता है। Accuweather वेबसाउट के अनुसार 18 जून को मैनचेस्टर में बारिश होने के भी आसार हैं।

DREAM XI

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन

विकेटकीपर- जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज़- जो रूट, जेम्स विंस, रहमत शाह (उप-कप्तान), हशमतुल्लाह शाहिदी और हजरतुल्लाह जजई। ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स। गेंदबाज़- राशिद खान, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।