विश्व कप 2019: न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप के 25वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़ो को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। न्यूज़ीलैंड विश्व कप में अब तक चार मैचों में तीन जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका को अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है। जानिए हेड-टू-हेड मुकाबले और बर्मिंघम की पिच रिपोर्ट।
न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 70 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 24 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं, तो 41 मैचों में अफ्रीका को जीत मिली है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से काफी आगे है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक सात बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें पांच मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं, तो सिर्फ दो मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में स्टीफन फ्लेमिंग ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,075 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल 20 मैचों में 907 रन है। विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। डिविलियर्स के नाम विश्व कप में 63.52 की औसत से 1,207 रन हैं। विश्व कप में डिविलियर्स ने चार शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व कप में हरफनमौला खिलाड़ी जैकब ओरम ने 23 मैचों में सबसे ज़्यादा 36 विकेट लिए हैं। वहीं टिम साउथी के नाम 17 मैचों में 33 और ट्रेंट के नाम 12 मैचों में 25 विकेट हैं। विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफ्रीका के एलेन डोनाल्ड के नाम है। डोनाल्ड ने 1992-2003 विश्व कप के बीच कुल 38 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। डेल स्टेन के नाम 23 विकेट हैं।
एजबेस्टन, बर्मिंघम मैदान के आंकड़े
एजबेस्टन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (408/9) ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया है। इस ग्राउंड पर लोवेस्ट टीम टोटल ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया यहां 1977 में 70 रनों पर सिमट गया था। इस मैदान पर एंड्र्यू स्ट्रॉस ने छह वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा 343 रन बनाए हैं। डैरेन गॉफ ने 11 मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने इस ग्राउंड पर दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन, बर्मिंघम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार हो सकती है। इस ग्राउंड पर 2019 विश्व कप का यह पहला मैच खेला जाएगा। साथ ही जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाज़ी का फैसला ले सकती है। हालांकि, 19 जून को बर्मिंघम में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार कम हैं। वनडे क्रिकेट में इस ग्रांउट पर पहले खेलने वाली टीमों ने 46% मैट जीते हैं, तो बाद में खेलने वाली टीमों को 52% मैचों में जीत मिली है।