पाकिस्तानी टीम को वनडे सीरीज़ के लिए भारत बुलाना चाहती है BCCI, मंत्रालय को लिखा खत
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय सरकार से पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की वनडे सीरीज़ के लिए मेजबानी करने का आदेश मांगा है। BCCI को यह कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि ICC ने महिला टीमों के लिए ICC चैंपियनशिप की शुरुआत की है जिसके आधार पर ही विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन होंगे। दोनों देशों के बीच राजनैतिक संबंध काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं तो देखना होगा कि यह सीरीज़ हो पाती है या नहीं।
जुलाई से नवंबर के बीच पाकिस्तान को करना होगा होस्ट
ICC विमेंस चैंपियनशिप का आयोजन करती है जिसमेें टीमों को होम और अवे के आधार पर सीरीज़ खेलनी होती है। इस टूर्नामेंट के प्वाइंट सिस्टम के आधार पर ही टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करती हैं। इस इवेंट के शेड्यूल के मुताबिक भारत को जुलाई से नवंबर के बीच में पाकिस्तान को कम से कम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए अपने यहां बुलाना ही होगा।
BCCI ने खेल मंत्रालय को लिखा खत
BCCI के जनरल मैैनेजर सबा करीम ने खेल मंत्रालय को खत लिखकर पूरे हालात से रूबरू करा दिया है। सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद ही BCCI इस सीरीज़ का आयोजन करा सकती है।
विदेश मंत्रालय से लेनी होगी अनुमति!
खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि भले ही खेल मंत्रालय को खत लिखा गया है, लेकिन इस सीरीज़ के लिए विदेश मंत्रालय की अनुमति भी लेनी होगी। पिछले साल सितंबर में सरकार द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण BCCI को मेंस एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन UAE में करवाना पड़ा था। पुरुषों की टीम के बीच लगभग छह साल से कोई सीरीज़ नहीं खेली जा सकी है।
अनुमति नहीं मिली तो अन्य विकल्पों के बारे में सोचेगी BCCI
BCCI के एक अधिकारी का कहना है, "यदि सरकार द्वारा अनुमति नहीं मिलती है तो हम अन्य विकल्पों के बारे में सोचेंगे। फिलहाल हम सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।"
क्या सीरीज़ नहीं होने पर भारत के अंक कटेंगे?
यह बात अभी साफ नहीं है कि यदि सरकार द्वारा इस सीरीज़ के आयोजन की अनुमति नहीं मिलती है तो भारत के अंक काटे जाएंगे या नहीं। ICC के सूत्रों का कहना है, "यदि BCCI पाकिस्तान को होस्ट करने में असमर्थ रहती है तो ICC इसे अपने हिसाब से डील करेगी। सीरीज़ होस्ट करने के लिए कोई निश्चित समय नहीं है, लेकिन उन्हें जल्द से जल्द इसे कराना होगा।"