भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के टेस्ट करियर पर एक नजर
क्या है खबर?
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
राहुल ने दूसरे टेस्ट में अहम पारी खेलकर भारतीय टीम को लॉर्ड्स में जीत दिलाने में मदद की।
राहुल ने शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी। उन्होंने दो सालों के बाद भारत के लिए कोई टेस्ट खेला था।
उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत
प्लेइंग इलेवन में कैसे शामिल किए गए राहुल?
सीरीज से पहले, राहुल ने सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में 101 रन बनाए। अपने शतक से उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी पेश की।
लेकिन सीरीज से ठीक पहले मयंक चोटिल हो गए और राहुल को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल कर लिया।
इससे पहले जून में शुभमन पहले ही सीरीज से बाहर हो गए थे।
प्रदर्शन
ऐसा रहा राहुल का प्रदर्शन
पहले टेस्ट में राहुल ने 84 और 26 के स्कोर किए। उन्होंने पहली पारी में टिककर बल्लेबाजी की और 214 गेंदों का सामना किया। हालांकि, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल शतक नहीं बना सके।
पहले टेस्ट में शतक से चूकने के बाद राहुल ने दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी और शानदार 129 रन बनाए।
वह दूसरी पारी में सिर्फ पांच रन ही बना सके।
आंकड़े
फिलहाल ऐसा है राहुल का टेस्ट करियर
राहुल ने भारत के लिए 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.29 की औसत से 2,250 रन बनाए हैं।
उन्होंने 199 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ छह शतक और 12 अर्धशतक दर्ज किए हैं।
राहुल ने घर से दूर 24 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 32.50 की औसत से 1,365 रन बनाए हैं।
विशेष रूप से, उनके छह टेस्ट शतकों में से पांच विदेशों में आए हैं।
घर पर उन्होंने 885 रन बनाए हैं।
बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ, राहुल ने सात टेस्ट मैचों में 543 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लिश टीम के खिलाफ उनका औसत 38.78 है। विशेष रूप से, वह एक बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट में राहुल ने 58.25 की औसत से 233 रन बनाए हैं।
उनका 199 का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर घर में इंग्लैंड के खिलाफ आया है।