Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: पहली पारी में भारत ने बनाए 278 रन, हासिल की बढ़त
राहुल और जडेजा ने लगाए अर्धशतक

इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: पहली पारी में भारत ने बनाए 278 रन, हासिल की बढ़त

Aug 06, 2021
08:18 pm

क्या है खबर?

ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत ने 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 56 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ इंग्लैंड से ओली रॉबिंसन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। आज हुई भारत की पारी पर नजर डालते हैं।

पहला सत्र

पहले सत्र में भारत ने गंवाया पंत का विकेट

कल के स्कोर 125/4 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को आज पहला झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए पंत 145 के टीम स्कोर पर ओली रॉबिंसन का शिकार बने। पंत ने 20 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने राहुल का अच्छा साथ दिया। भोजनकाल तक भारत ने 191/5 का स्कोर बनाया।

राहुल

शतक से चूके राहुल, जडेजा के साथ की अच्छी साझेदारी

कल अपना अर्धशतक पूरा करने वाले राहुल ने आज भी संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल शतक नहीं बना सके और अनुभवी एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। राहुल ने 214 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। वह 205 के टीम स्कोर पर छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

जडेजा

जडेजा ने खेली उम्दा पारी

राहुल के विकेट के बाद जडेजा ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका पांचवा अर्धशतक था। जडेजा ने 86 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। रॉबिंसन ने 232 के टीम स्कोर पर उनका विकेट लिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट में 2,000 रन भी पूरे किए। अंत में बुमराह ने भी महत्वपूर्ण 28 रन बनाए।

एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने एंडरसन

अनुभवी एंडरसन ने एक बार फिर अपनी काबिलियत सिद्ध की। उन्होंने भारत की पहली पारी में विराट कोहली, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े विकेट लिए। राहुल का विकेट एंडरसन के टेस्ट करियर का 620वां विकेट था। उन्होंने विकेटों के मामले में अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन से आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) हैं।