इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैच में केएल राहुल ने लगाया शतक, पुजारा-रोहित ने किया निराश
चेस्टर ली स्ट्रीट में काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारत की ओर से केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया है। राहुल के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया है और पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 306/9 का स्कोर बना लिया है। दूसरी तरफ विपक्षी टीम से क्रेग माइल्स ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
भारत के शीर्षक्रम ने किया निराश
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा लय में नजर नहीं आए और सिर्फ नौ रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए। दूसरे छोर से मयंक अग्रवाल ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन 28 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (21) और हनुमा विहारी (24) भी अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे।
अनफिट कोहली और रहाणे को अभ्यास मैच में दिया गया आराम
कोहली और रहाणे अभ्यास मैच के लिए अनफिट हैं। कोहली को पीठ में जकड़न महसूस हुई तो दूसरी तरफ रहाणे बाएं हैमस्ट्रिंग में समस्या है। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने की पूरी उम्मीद है।
BCCI ने दिया अपडेट
राहुल ने लगाया शतक, टेस्ट के लिए पेश की दावेदारी
राहुल तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने 104 के टीम स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। उन्होंने 150 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए। इस बीच राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। राहुल दिन के आखिरी सत्र के दौरान रिटायर आउट हो गए। उन्होंने अभ्यास मैच में शतक लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
जडेजा ने लगाया अर्धशतक
जडेजा ने भी पहले दिन बल्ले से खूब प्रभावित किया। उन्होंने 146 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का भी शामिल था। टिककर बल्लेबाजी कर रहे जडेजा 290 के टीम स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। भारत ने अपने आखिरी चार विकेट 20 रनों के अंतराल पर ही खो दिए। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर जसप्रीत बुमराह (3) और मोहम्मद सिराज (1) के रूप में आखिरी जोड़ी मौजूद है।
आवेश खान हुए चोटिल
भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान अभ्यास मैच में काउंटी सेलेक्ट इलेवन की टीम से खेलते हुए नजर आए। हालांकि, मैच के दौरान आवेश चोटिल हो गए थे। उन्हें यह चोट हनुमा विहारी के शॉट को रोकते समय लगी थी। वहीं कोहली और रहाणे के अलावा मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को भी अभ्यास मैच से आराम दिया गया है।
इस खबर को शेयर करें