
इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: राहुल ने लगाया शतक, पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनर केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली है।
राहुल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए। उन्होंने 212 गेंदों में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया है।
आइए जानते हैं कैसी रही राहुल की पारी और कैसा रहा भारत का दिन।
केएल राहुल
एशिया से बाहर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बने राहुल
राहुल का टेस्ट क्रिकेट में यह छठा और भारत से बाहर चौथा शतक है। वह एशिया से बाहर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (4) की बराबरी की है।
लॉर्ड्स में खेली गई इस पारी के दौरान राहुल ने वर्तमान भारतीय कोच रवि शास्त्री (3) और वीनू मांकड़ (3) को पीछे छोड़ा है।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने राहुल
राहुल लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय ओपनर बने हैं। उनसे पहले वीनू मांकड़ ने 1952 में 184 और रवि शास्त्री ने 1990 में 100 रन बनाए थे।
एशिया से बाहर टेस्ट में भारत के लिए ओपनर के तौर पर लगाए गए पिछले चार शतक राहुल के बल्ले से ही आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में ओपनिंग करते हुए शतक लगाया है।
रोहित शर्मा
विदेश में पहले टेस्ट शतक से चूके रोहित
रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 145 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहे।
राहुल के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। 2008 के बाद लॉर्ड्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। 1985/86 के बाद पहली बार एशिया से बाहर दोनों भारतीय ओपनर्स ने 75 से अधिक रनों की पारी खेली है।
ओपनिंग जोड़ी
रोहित के आने के बाद सुधरा है विदेश में भारतीय ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन
विदेशों में खेले गए टेस्ट मैचों में रोहित के ओपनिंग शुरु करने के बाद से भारतीय ओपनिंग में शानदार बदलाव देखने को मिला है। 2018 में भारतीय ओपनिंग जोड़ी विदेश में औसतन 7.2 ओवर्स, 2019 में 6.1 तो वहीं 2020 में 3.3 ओवर्स ही खेल पाती थी।
2021 में रोहित के ओपनिंग शुरु करने के बाद विदेश में भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा खेले जाने वाले औसत ओवर 19.1 हो गए हैं।
आंकड़े
रोहित की मौजूदगी में बदले हैं भारतीय ओपनिंग जोड़ी के आंकड़े
रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 43.4 ओवर्स खेले। जनवरी 2011 से लेकर दिसंबर 2020 तक भारतीय ओपनिंग जोड़ी एशिया से बाहर के टेस्ट में एक भी बार 20 से अधिक ओवर नहीं खेल सकी थी।
जनवरी 2021 से एशिया के बाहर खेली नौ में से पांच पारियों में भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 20 से अधिक ओवर खेले हैं। पहले मैच की पहली पारी में इस जोड़ी ने 37.3 ओवर्स खेले थे।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
पहला दिन भारत के नाम रहा जिन्होंने दिन का खेल समाप्त होने तक 276/3 का स्कोर बनाया है। भारत के लिए केएल राहुल (127*) और अजिंक्या रहाणे (1*) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।
पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी के बाद राहुल ने विराट कोहली (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए भी 117 रन जोड़े।