इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: मैच जीतने के लिए भारत को मिला 209 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड दूसरी पारी में 303 के स्कोर पर ऑल आउट हुआ और भारत को मैच जीतने के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट (109) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए।
रूट ने लगाया भारत के खिलाफ छठा टेस्ट शतक
46 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद मैदान में आए जो रूट ने तेजी के साथ रन बनाए। उन्होंने 172 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रूट ने डॉमिनिक सिब्ली (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी की। 274 के स्कोर पर रूट सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। रूट का यह भारत के खिलाफ छठा टेस्ट शतक था। उन्होंने भारत के खिलाफ 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
भारत के खिलाफ रनों के मामले में रिचर्ड्स से आगे निकले रूट
रूट ने भारत के खिलाफ 21 टेस्ट में 56.05 की औसत के साथ 1,962 रन बना लिए हैं। वह भारत के खिलाफ 1,950 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (1,927) और धाकड़ ऑलराउंडर गैरी सोबर्स (1,920) को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ एलिस्टर कुक (2,431) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं।
इंग्लैंड में केवल तीन बार सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल कर सका है भारत
भारत ने अब तक इंग्लैंड में केवल तीन बार चौथी पारी में सफलतापूर्वक स्कोर का पीछा किया है। उन्होंने सबसे पहले 1971 में चौथी पारी में 73 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इसके बाद 1986 में लॉर्ड्स में 134 रनों का लक्ष्य हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। आखिरी बार 2007 में भारत ने इंग्लैंड में 173 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। तीनों ही बार भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ी बने एंडरसन
अंतिम बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए जेम्स एंडरसन दो गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे। एंडरसन (143) ने एमएस धोनी (142) को पछाड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।