इंग्लैंड बनाम भारत: मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट से बाहर, नेट प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त से होनी है, उससे ठीक पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह आज ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानाकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मेडिकल टीम की निगरानी में हैं मयंक- BCCI
BCCI ने इस बारे में अपने बयान में कहा, "मयंक अग्रवाल सोमवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत के नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए हैं। गेंद उनकी हेलमेट पर लगी है। BCCI की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उनका कन्कशन टेस्ट किया गया। वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।"
अब तक चार खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत भी नहीं है जबकि भारतीय दल के तीन खिलाड़ी पूरे दौरे से जबकि मयंक पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान भी वार्म-अप मैच में चोटिल हुए थे। लगातार खिलाड़ियों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए समस्या बन गई है।
रोहित के साथ राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
मयंक के चोटिल के होने के बाद रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं राहुल ने वार्म अप मैच में भी शानदार शतक लगाकर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली थी। राहुल के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन एक अन्य सलामी बल्लेबाज के विकल्प मौजूद हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ के तीसरे टेस्ट से टीम में जुड़ने की उम्मीद है।
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।