इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: दूसरे दिन बारिश ने डाला खलल, अच्छी स्थिति में है भारत
इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में चल रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित रहा। भारतीय सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भारत ने लगातार विकेट गंवाकर इंग्लैंड को वापसी करने का मौका दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत 58 रनों से पीछे है। केएल राहुल (57*) और ऋषभ पंत (7*) भारत के लिए क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय ओपनर्स ने किया कमाल का प्रदर्शन
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 21 रन जोड़ने वाली राहुल और रोहित की जोड़ी ने दूसरे दिन भी कमाल का खेल दिखाया। पहले एक घंटे में रक्षात्मक खेल दिखाने के बाद भारतीय जोड़ी ने अपने हाथ खोलने शुरु किए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ओली रॉबिंसन की गेंद को पुल करने के प्रयास में रोहित (36) आउट हुए और इस साझेदारी का अंत हुआ।
15 रन के भीतर भारत ने गंवाए चार विकेट
रोहित का विकेट गिरने के बाद भारत ने बेहद कम समय में तीन और विकेट गंवा दिए। चेतेश्वर पुजारा चार रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। अगली ही गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बटलर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। स्कोर में आठ रन ही जुड़े थे कि उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे रन आउट हो गए। 15 रन के भीतर चार विकेट गंवाकर भारत मुश्किल में पड़ गया था।
राहुल ने लगाया 12वां टेस्ट अर्धशतक
दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे राहुल ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां अर्धशतक लगाया। रोहित के साथ साझेदारी के दौरान राहुल ने कमजोर गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाने में जरा भी देर नहीं लगाई। अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद राहुल को एक जीवदान भी मिला। एंडरसन की गेंद पर दूसरी स्लिप में डॉम सिब्ली ने राहुल का कैच टपकाया था।
टेस्ट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बने कोहली
टेस्ट क्रिकेट में कोहली नौवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी (8) को पछाड़कर सबसे अधिक बार टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली इस साल चार बार शून्य पर आउट हुए हैं। यह उनके लिए एक कैलेंडर ईयर में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शून्य के स्कोर हैं। 2017 में वह पांच बार शून्य पर आउट हुए थे।