Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: 231 पर सिमटने बाद फॉलो-ऑन खेलने को मजबूर हुई भारतीय टीम
मंधाना और शफाली ने की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी

इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: 231 पर सिमटने बाद फॉलो-ऑन खेलने को मजबूर हुई भारतीय टीम

लेखन Neeraj Pandey
Jun 18, 2021
05:01 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच ब्रिस्टल में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी 396/9 के स्कोर पर घोषित करने के बाद इंग्लिश टीम ने भारत को पहली पारी में 231 के स्कोर पर समेट दिया है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 165 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। आइए जानते हैं कैसी रही भारत की बल्लेबाजी।

शुरुआत

शफाली-स्मृति ने दिलाई जबरदस्त शुरुआत

शफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े। अपना टेस्ट डेब्यू कर रही शफाली शतक बनाने से चूक गई और 96 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने अपने बेहतरीन पारी में 13 चौके और दो छक्के भी लगाए। दूसरे छोर से स्मृति ने 14 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली और दूसरे विकेट के रूप में आउट हुई।

रिकॉर्ड्स

डेब्यू पारी में शफाली ने बनाए कई शानदार रिकॉर्ड्स

शफाली डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई है। उन्होंने चंद्रकांता कौल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1995 में 75 रनों की पारी खेली थी। वह अपने टेस्ट डेब्यू पर छक्का लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं। मंधाना और शफाली के बीच हुई 167 रनों की ओपनिंग साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिलाओं के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है।

विकेट

20 रनों के भीतर भारत ने गंवाए सात विकेट

167 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को 179 के स्कोर पर दूसरा और फिर तीसरा झटका लगा। देखते ही देखते दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 187/5 हो गया था। तीसरे दिन का खेल शुरु होने पर भारत ने अपने स्कोर में दो रन जोड़ते हुए दो विकेट और गंवा दिए जिसमें हरमनप्रीत कौर का बड़ा विकेट भी शामिल था।

गेंदबाजी

एक्लेस्टोन ने लिए सबसे अधिक विकेट

इंग्लैंड के लिए बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 88 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने मिताली राज, हरमनप्रीत और तानिया भाटिया के बड़े विकेट चटकाए। कप्तान हीथर नाइट ने भी शानदार गेंदबाजी की और 11 ओवर्स में केवल सात रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रबशोल, नैटेली सिवर और केट क्रॉस को एक-एक विकेट मिले।