न्यूजीलैंड बनाम भारत: टी-20 सीरीज़ की अहम बातें, जिनपर भारतीय टीम को देना होगा ध्यान
क्या है खबर?
रविवार को पांचवें टी-20 में न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में लगातार पांच टी-20 हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई।
न्यूजीलैंड में भारत की यह पहली टी-20 सीरीज़ जीत है। भारत की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल का विशेष योगदान रहा।
आइये जानें इस टी-20 सीरीज़ की कुछ अहम बातें, जिनपर पर भारतीय टीम को ध्यान देना चाहिए।
#1
भारतीय टीम को फील्डिंग में करना होगा सुधार
भले ही भारत ने न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 सीरीज़ जीत कर इतिहास रच दिया, लेकिन इस सीरीज़ में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी साधारण रही।
इस सीरीज़ में कोहली और जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने भी काफी अहम मौको पर आसानी से पकड़े जाने वाले कैच छोड़े।
तीसरे टी-20 में तो कोहली ने सुपर ओवर में कैच टपका दिया था, जो टीम की हार का कारण बन सकता था। ऐसे में भविष्य में फील्डिंग में सुधार करने की ज़रूरत है।
#2
विश्व कप जीतने के लिए टीम में चाहिए होंगे तीन मुख्य तेज़ गेंदबाज़
इस सीरीज़ में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा। सीरीज़ में जहां शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह को छह और नवदीप सैनी व मोहम्मद शमी को दो-दो सफलता मिली।
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी सीरीज़ में दो विकेट चटकाए। पूरी सीरीज़ में भारतीय टीम तीन मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरी।
ऐसे में भारतीय टीम को ध्यान देना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में भी भारत को अंतिम ग्यारह में तीन मुख्य तेज़ गेंदबाज़ रखने होंगे।
#3
केएल राहुल हैं पर्फेक्ट ओपनर, नहीं करना चाहिए बदलाव
सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इस सीरीज़ में इतिहास रच दिया। राहुल ने पांच मैचों की इस सीरीज़ में 56.00 की औसत से सबसे ज्यादा 224 रन बनाए। इसके साथ ही राहुल एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
राहुल ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि इस फॉर्मेट के वह पर्फेक्ट ओपनर हैं और अगर भारत को टी-20 विश्व कप जीतना है, तो इसमें बदलाव नहीं करना होगा।
#4
चार नंबर की पूरी हुई खोज, अब नहीं करना चाहिए प्रयोग
इस सीरीज़ में चार नंबर पर श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की। अय्यर ने इस सीरीज़ में 51.00 की औसत से 153 रन बनाए।
अय्यर सीरीज़ में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे। वहीं, अय्यर ने ज़रूरत पड़ने पर मैच फिनिशर की भूमिका भी अदा की।
ऐसे में अब अय्यर को ही चार नंबर पर खेलना चाहिए। इसमें अब प्रयोग करने की ज़रूरत नहीं है।
#5
भारत को चाहिए सीमिंग ऑलराउंडर
भले ही भारत ने यह सीरीज़ आसानी से अपने जीत ली, लेकिन इस सीरीज़ में भारत को एक तेज़ गेंदबाज़ी वाले ऑलराउंडर की कमी साफतौर पर खली।
शिवम दुबे को इसी कारण टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया। सीरीज़ में शिवम ने 41 रन और दो विकेट लिए।
ऐसे में भारत को विश्व कप से पहले एक सीमिंग ऑलराउंडर को खोजना होगा, जो हार्दिक पंड्या की गैर-मौजूदगी में उनका रिप्लेसमेंट बन सके।