इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: राणा और दीप्ति की बदौलत भारत ने ड्रॉ कराया मैच
ब्रिस्टल में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड की महिलाओं के खिलाफ मैच ड्रॉ करा लिया है। पहली पारी में 165 रनों से पिछड़ने के बाद भारत को फॉलो-ऑन खेलना पड़ा था। फॉलो-ऑन खेलते हुए भारत ने दूसरी पारी में 344/8 का स्कोर बनाया था। स्नेह राणा (80*) ने सबसे अधिक रन बनाए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह ड्रॉ हुआ मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी हीथर नाइट (95) और सोफिया डंक्ली (74*) की बदौलत 396/6 के स्कोर पर घोषित की थी। भारत के लिए स्नेह राणा ने चार विकेट लिए थे। शफाली वर्मा (96) की शानदार पारी के बावजूद भारत पहली पारी में 231 रन ही बना सकी थी। फॉलो-ऑन खेलते हुए भारत का स्कोर 199/7 था, लेकिन राणा (80*) और तानिया भाटिया (44*) ने 104 रनों की अविजित साझेदारी करके मैच ड्रॉ कराया।
शफाली ने बनाए सबसे अधिक रन
शफाली वर्मा ने पहली पारी में 96 और दूसरी पारी में 63 रनों की पारी खेली और मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। शफाली डेब्यू टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाली भारतीय महिला बनी हैं। डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाली वह भारत की केवल तीसरी महिला बल्लेबाज बनी हैं। 1986 के बाद यह कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं
शफाली ने बनाए कई शानदार रिकॉर्ड्स
पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर शफाली डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाली केवल दूसरी भारतीय हैं। वह महिला टेस्ट में 100 से अधिक रन बनाने वाली 18 साल से कम उम्र की पहली बल्लेबाज हैं। 17 साल की उम्र में टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से अधिक रनों का स्कोर बनाकर शफाली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है।
दीप्ति ने लगाया पहला टेस्ट अर्धशतक
पहली पारी में नाबाद 29 रन बनाने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को दूसरी पारी में प्रमोट करते हुए तीसरे नंबर पर भेजा गया था और उन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाजी की। दीप्ति ने 168 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल थे और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। दीप्ति ने पूनम राउत (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।
शफाली और स्मृति ने टेस्ट में सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड
पहली पारी में शफाली को स्मृति मंधाना का अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। यह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिलाओं की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। इससे पहले 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गार्गी बनर्जी और संध्या अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी हुई थी। बता दें स्मृति ने 78 रनों की शानदार पारी खेली थी।