Page Loader
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, रहीम की हुई वापसी
रहीम की हुई वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, रहीम की हुई वापसी

Aug 19, 2021
06:31 pm

क्या है खबर?

अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। 1 सितंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान किया गया है। महमूदुल्लाह की अगुवाई वाली 19 सदस्यीय टीम में मुशफिकुर रहीम और लिटन दास की वापसी हुई है। अनुभवी रहीम और दास इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। एक नजर डालते हैं टीम पर।

बयान

रहीम और दास की वापसी काफी राहत देने वाली है- मिन्हाजुल आबेदीन

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, "स्वाभाविक रूप से जब आप अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को वापस लाते हैं तो यह काफी राहत देने वाला होता है और मुझे यकीन है कि वे इसका अधिकतम लाभ उठाएंगे, क्योंकि यह विश्व कप से पहले उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी सीरीज है। हमने अमीनुल को शामिल किया है क्योंकि वह हमें कुछ विविधता देते हैं और हम देखना चाहते हैं कि वह प्लेइंग इलेवन में कैसे फिट हो सकते हैं।"

जानकारी

टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुसद्देक हुसैन, अफिफ हुसैन, नईम शेख, नूरुल हसन सोहन, शमीम हुसैन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शैफउद्दीन, शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, शाक महेदी हसन, अमीनुल इस्लाम और नसुम अहमद।

शेड्यूल

ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

01 सितंबर को होने वाले पहले मुकाबले से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 03, 05, 08 और 10 सितंबर को क्रमशः सीरीज के बचे हुए मैच खेले जाएंगे। सभी मैच ढाका के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने हैं। बांग्लादेश ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए भी कड़ी परीक्षा रहने की उम्मीद की जा सकती है।

टी-20 मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक एक भी टी-20 नहीं जीत सका है बांग्लादेश

अब तक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 10 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं और सभी में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश में सिर्फ एक टी-20 मैच खेला था और उसमें 15 रनों से जीत दर्ज की थी। इस साल अप्रैल में आखिरी बार दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड में खेली गई थी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज को कीवी टीम ने क्लीन स्वीप किया था।