न्यूजीलैंड बनाम भारत: कोहली-राहुल समेत इन खिलाड़ियों ने टी-20 सीरीज़ में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड में भारत ने पहली टी-20 सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। विराट कोहली की कप्तानी में विदेश में भारत ने तीसरी बार किसी टीम को तीन या उससे ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है।
इससे पहले लगातार चार टी-20 जीतने के बाद भारत ने पांचवें टी-20 में भी न्यूजीलैंड को सात रनों से हरा दिया। केएल राहुल इस सीरीज़ के हीरो रहे।
आइये जानें कि इस सीरीज़ में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने।
रिकॉर्ड
पहली बार किसी टीम ने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराए लगातार पांच टी-20
पांचवें टी-20 में जीत के साथ ही भारतीय टीम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, न्यूजीलैंड को उसके घर में लगातार पांच टी-20 हराने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है।
इसके साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा (8) टी-20 जीतने वाली विश्व की चौथी टीम भी बन गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आठवां टी-20 जीतकर भारत अब टी-20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड में न्यूजीलैंड की जीत के बराबर आ गया है।
द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़
सबसे ज्यादा द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ जीतने वाले कप्तान बने विराट कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ जीतने के साथ ही कोहली के नाम अब 10 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड हो गया है।
कम से कम 15 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ में कप्तानी करने वालों में कोहली अब सबसे ज्यादा द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस (9) और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के इयोन मोर्गेन (7) हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह 83वीं जीत है।
किंग कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने विराट कोहली
विराट कोहली ने इस सीरीज़ की चार पारियों में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान कोहली के नाम 1,137 रन हो गए।
इस सीरीज़ में कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
धोनी ने बतौर कप्तान 72 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.07 की औसत से 1,112 रन बनाए हैं।
मेडन ओवर
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बने जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने इस सीरीज़ में 6.45 की इकॉनमी से 120 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। सीरीज़ में दो ओवर मेडन डालने वाले बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ भी बन गए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा के नाम था। कुलासेकरा ने अपने करियर में छह मेडन ओवर फेंके थे।
पांचवें टी-20 में एक ओवर में 34 रन देने वाले शिवम दुबे ने टी-20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंका।
विकेटकीपर
बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
इस सीरीज़ में राहुल ने क्रमश: 56, 57*, 27, 39 और 45 रनों की पारियां खेली। इस सीरीज़ से टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर डेब्यू करने वाले राहुल टी-20 इंटरनेशनल के पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने।
इसके साथ ही सीरीज़ में दो अर्धशतक लगाते ही राहुल ने बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एमएस धोनी के सबसे ज्यादा (2) अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
कीर्तिमान
100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बने रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के लिए इस सीरीज़ के सभी मुकाबले खेलने वाले रॉस टेलर के नाम पांचवें टी-20 में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, टेलर 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए।
इस सीरीज़ में टेलर ने 41.50 की औसत से 166 रन बनाए। इसके साथ ही टेलर के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1,909 रन हो गए।
टी-20 इंटरनेशनल में 1,900 से ज्यादा रन बनाने वाले टेलर न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं।
टी-20 इंटरनेशनल
एक द्विपक्षीय सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने केएल राहुल
केएल राहुल ने पांच मैचों की इस सीरीज़ में 56.00 की औसत से सबसे ज्यादा 224 रन बनाए। इसके साथ ही राहुल एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल की एक द्विपक्षीय सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो (23) के नाम था।
राहुल एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।