इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में 245 रन पीछे इंग्लैंड, ऐसा रहा दूसरा दिन
लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 119/3 का स्कोर बना लिया है। दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान जो रूट (48*) और जॉनी बेयरेस्टो (6*) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अब भी 245 रन पीछे है। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा दिन।
88 रनों में भारत ने गंवाए अंतिम सात विकेट
276/3 के स्कोर पर दूसरे दिन की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन चार रन के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए थे। रविंद्र जडेजा (40) की बदौलत टीम ने 350 रनों के आंकड़े को पार किया। भारत ने अंतिम सात विकेट मात्र 88 रन के अंदर गंवा दिए। जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट लेकर भारत की पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत ने भी 37 रनों का योगदान दिया।
तीसरे सेशन की शुरुआत में ही सिराज ने दिए इंग्लैंड को दोहरे झटके
दूसरे सेशन में भारत को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को दूसरे सेशन में कोई झटका नहीं लगा। 14 ओवर्स में टीम ने 23 रन बनाए थे। हालांकि, चायकाल के बाद पहले ओवर में ही इंग्लैंड को दोहरे झटके लगे। मोहम्मद सिराज ने तीसरे सेशन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डॉमिनिक सिब्ली (11) को आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने हसीब हमीद को खाता खोले बिना ही पवेलियन वापस लौटा दिया।
इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
23 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद मैदान में आए रूट ने रोरी बर्न्स (49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की अहम साझेदारी की। इस दौरान रूट इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने ग्राहम गूच (8,900) को पीछे छोड़ा है। इंग्लैंड के लिए रूट से अधिक टेस्ट रन केवल पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (12,472) ने बनाए हैं।
31वीं बार एंडरसन ने लिए पारी में पांच विकेट
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 31वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वह रविचंद्रन अश्विन (30) को पछाड़ते हुए एक्टिव गेंदबाजों में सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह चौथा मौका है जब एंडरसन ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। अन्य मैदान पर वह केवल एक बार पारी में पांच विकेट ले सके हैं