Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में 149 पर सिमटी वेस्टइंडीज, ऐसा रहा खेल
पहली पारी में 149 पर सिमटी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में 149 पर सिमटी वेस्टइंडीज, ऐसा रहा खेल

Jun 20, 2021
11:13 am

क्या है खबर?

डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी दक्षिण अफ्रीका के 298 रनों के जवाब में 149 रनों पर ही सिमट गई है। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज 149 रनों से पीछे है। मेजबान टीम से जर्मेन ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम से वियान मुलडर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं।

लेखा-जोखा

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी

कल के स्कोर 218/5 से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 298 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक शतक बनाने से चूक गए और 96 रन बनाकर काइल मेयर्स का शिकार बने। वहीं निचले क्रम में कगिसो रबाडा ने नाबाद 21 रन बनाए और टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में केमार रोच और मेयर्स ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए।

डिकॉक

शतक से चूके डिकॉक

सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले डिकॉक लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 162 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 96 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक था। उन्होंने अर्धशतक के मामले में पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को पीछे छोड़ दिया था। मैच के पहले दिन डिकॉक ने डीन एल्गर के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की थी।

वेस्टइंडीज

सस्ते में सिमटी वेस्टइंडीज

पारी की पहली गेंद पर ही कप्तान ब्रैथवेट, रबाडा का शिकार बने। दूसरे सलामी बल्लेबाज कीरोन पॉवेल भी पांच रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने आठ के टीम स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में शाइ होप ने 43 रनों की पारी खेली। हालांकि, दूसरे छोर से विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। होप के अलावा मध्यक्रम में ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

गेंदबाजी

मुलडर ने किया अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीकी टीम से वियान मुलडर ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने निचले क्रम के रोच, जेडेन सील्स और जोशुआ डा सिल्वा के विकेट लिए। मुलडर ने चार ओवरों में सिर्फ एक रन देकर तीन विकेट लिए और अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। वहीं रबाडा, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाए। इनके अलावा एक विकेट एनरिक नॉर्खिया के खाते में गया।