
डे-नाइट टेस्ट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बे ओवल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 267 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट में चौथे दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड टीम अपनी दूसरी पारी में 394 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 126 पर ही सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने इस तरह से जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी हैरी ब्रूक (89) और बेन डकेट (84) के अर्धशतकों के बाद 325/9 के स्कोर पर घोषित की।
जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल के शतक (138) के बाद सभी विकेट खोकर 306 का स्कोर बनाया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ब्रूक (54), जो रूट (57) और बेन फोक्स (51) की पारियों की बदौलत 374 रन बनाए।
न्यूजीलैंड दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी के सामने सस्ते में ढेर हो गई।
ब्रूक
ब्रूक ने दोनों पारियों में लगाए अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे ब्रूक अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से चूक गए।
उन्होंने पहली पारी में 81 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने आक्रामक अंदाज में अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 41 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। उनके अब पांच टेस्ट में 77.88 की औसत से 623 रन हो गए हैं।
नील वैगनर
नील वैगनर ने पूरे किए अपने 250 विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में नील वैगनर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 82 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में उन्होंने दो सफलताएं (2/110) हासिल की। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे किए थे।
उनके अब 61 मैचों में 27.02 की औसत से 253 विकेट हो गए हैं। वह टेस्ट में कीवी टीम से पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एंडरसन
एंडरसन ने हासिल की ये उपलब्धि
जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की थी। वह 21 अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने दिसंबर, 2002 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने हर साल अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और विकेट लिए हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
ब्लंडेल
डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने ब्लंडेल
पहली पारी में ब्लंडेल ने 143 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। वह 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 138 रन बनाकर आउट हुए।
वह डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरी पारी में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अब 23 टेस्ट में 44.21 की औसत से 1,503 रन बना लिए हैं।
स्टोक्स
स्टोक्स ने बनाया टेस्ट छक्कों का रिकॉर्ड
डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। स्टोक्स (109) अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इंग्लिश ऑलराउंडर ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (107) को पछाड़ दिया है।
उन्होंने पहली पारी के दौरान तीन छक्के जबकि दूसरी पारी में दो छक्के लगाए थे।