ICC रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट में शीर्ष पर बरकरार, भारत दूसरे स्थान पर मौजूद
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शीर्ष पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में करारी शिकस्त मिली थी। इस हार के बावजूद उन्होंने शीर्ष पर अपना स्थान मजबूती से बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद भारत के 115 अंक है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रन से जीता था भारत
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 177 रन ही बना सकी थी। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट (5/47) लेकर विपक्षी टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में भारतीय टीम रोहित शर्मा (120) के शतक और जडेजा (70) व अक्षर पटेल (84) के अर्धशतकों की मदद से 400 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की। मेहमान टीम दूसरी पारी में अश्विन की फिरकी के सामने 91 पर ही सिमट गई।
ICC ने भारत को दिखाया था टेस्ट में शीर्ष पर
ICC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज (15 फरवरी) दिन में अपडेट की गई नई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को शीर्ष पर दिखाया था। भारतीय टीम के 115 रेटिंग अंक ही थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 111 अंक दिखाए गए थे। हालांकि, कुछ घंटो के बाद ही ICC ने रैंकिंग में बदलाव किया और अब अपडेट की गई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को मजबूती से शीर्ष पर दिखाया है। यह ICC की ओर से हुई गलती थी।
वनडे और टी-20 में कैसी है भारत की स्थिति
टी-20 रैंकिंग की बात करें तो भारत 267 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है। इस सूची में इंग्लैंड दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत के 114 रेटिंग अंक हैं। उनके बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 112 रेटिंग अंक हैं। बता दें, भारत ने अपनी पिछली टी-20 और वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी।
टेस्ट रैंकिंग में अन्य टीमों की स्थिति
ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। इंग्लिश टीम के 107 रेटिंग अंक है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस सूची में 102 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद रैंकिंग की अगली तीन टीमें क्रमशः न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। निचले स्थान की टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे क्रमशः आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर मौजूद हैं।