भारत बनाम न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे ने जमाया वनडे करियर का तीसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जमाया। कॉनवे के वनडे करियर का ये तीसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 71 गेंदों में पूरा किया। शुरुआती दो झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे में कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइये कॉनवे की इस पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही कॉनवे की पारी
इस पारी में कॉनवे ने अपनी ठोस बल्लेबाजी से एक छोर को बड़ी जिम्मेदारी से काफी देर तक संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला। कॉनवे 138 की स्ट्राइक रेट से 100 गेंदों में 138 रन बनाकर आउट हुए। पारी में उन्होंने 12 चौके और आठ छक्के जमाए। कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकल्स के साथ 87 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी निभाई। तीसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ 78 रन जोड़े।
ऐसा रहा है कॉनवे का वनडे करियर
31 साल के कॉनवे ने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वे अब तक 18 वनडे में 45.81 की औसत के साथ 733 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 138 रनों का है जो इसी मैच में आया है। इस फॉर्मेट में उनके तीनों शतक एशियाई टीमों के खिलाफ ही आए हैं। 86.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करने वाले कॉनवे अब तक तीन अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
वनडे में भारत के खिलाफ कॉनवे का प्रदर्शन
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारतीय टीम के खिलाफ छह मैचों की पांच पारियों में उन्होंने 54.25 की औसत और 96.44 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार नाबाद रहते हुए भारत के खिलाफ एक शतक भी जमाया है। वे मेजबानों के खिलाफ 24 चौके और आठ छक्के भी जमा चुके हैं।
न्यूजीलैंड के काम नहीं आई कॉनवे की पारी
कॉनवे की शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 90 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 385/8 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक भी शामिल रहे। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम 41.2 ओवर में 295/10 रनों पर ही ढेर हो गई। तीसरा वनडे हारने के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज भी 3-0 से गंवा दी।