न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टॉम ब्लंडेल डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बे ओवल में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने शतक (138) लगाया है। इस शतक के साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। वह डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं और उनकी शतकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही उनकी शतकीय पारी
न्यूजीलैंड ने जब 85 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट खो दिया था तब ब्लंडेल बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करके टीम को मुश्किलों से निकालने का प्रयास किया। उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। वह 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 138 रन बनाकर आउट हुए।
ब्लंडेल ने पेन का रिकॉर्ड तोड़ा
आज की पारी के साथ ही ब्लंडेल डे-नाइट टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन (73* बनाम भारत, 2020) के नाम था।
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पूरे किए 1,000 टेस्ट रन
32 वर्षीय ब्लंडेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपने टेस्ट करियर के 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 51 से ऊपर की औसत के साथ यह आंकड़ा पार किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अच्छे औसत वाले विकेटकीपर बल्लेबाज (कम से कम 1,000 रन) बन गए हैं। इस सूची में शीर्ष दो बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (57.41) और जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर (53.70) हैं।
ब्लंडेल ने पूरे किए अपने 1,500 रन
अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने 1,500 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले न्यूजीलैंड के 39वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब 23 टेस्ट में 45.51 की औसत से 1,502 रन बना लिए हैं। उन्होंने चार शतकों के अलावा नौ अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में जॉन पार्कर (1,498) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (1,432) को पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का रहा है ब्लंडेल का प्रदर्शन
32 वर्षीय ब्लंडेल की इंग्लैंड पसंदीदा टीम रही है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ अब तक पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें 79.28 की औसत के साथ 555 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगा लिए हैं। इस पारी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 34, 14, 96, 106, 24, 55 और 88* हैं। इंग्लैंड के बाद उनका दूसरा सबसे बेहतर औसत दक्षिण अफ्रीका (48.66) के खिलाफ रहा है।